बार्सिलोना के हुए एंटोइने ग्रीज़मन, एटलेटिको को दिया 9 अरब रुपये से अधिक का रिलीज़ क्लॉज
स्पैनिश चैंपियन बार्सिलोना ने लंबे समय से अपने टार्गेट पर रहे फ्रेेंच फारवर्ड एंटोइने ग्रीज़मन को साइन कर लिया है। बार्सिलोना पिछले सीजन से ही ग्रीज़मन को खरीदने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उन्हें इस सीजन जाकर सफलता मिली। ग्रीज़मन को बार्सिलोना ने 120 मिलियन यूरो (लगभग 9 अरब, 28 करोड़ और 65 लाख रुपये) का रिलीज आउट क्लॉज चुकाकर खरीदा और अगले हफ्ते उनके 5 साल के कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की पूरी उम्मीद है।
बार्सिलोना ने कंफर्म की साइनिंग, एटलेटिको मांग रहा और पैसे
बीते शुक्रवार को ही बार्सिलोना ने ग्रीज़मन को साइन करने की घोषणा कर दी थी। बार्सिलोना के मुताबिक 120 मिलियन यूरो के रिलीज आउट क्लॉज चुकाकर उन्होंने ग्रीज़मन को साइन किया है। हालांकि, एटलेटिको का कहना है कि ग्रीज़मन का रिलीज क्लॉज 200 मिलियन यूरो था और उन्हें बार्सिलोना से अभी भी 80 मिलियन यूरो की रकम चाहिए। देखना दिलचस्प होगा कि इस डील में आगे क्या होता है।
सोसिएदाद को मिलेंगे 24 मिलियन यूरो
ग्रीज़मन के पूर्व क्लब रियल सोसिएदाद ने 2014 में उन्हें एटलेटिको को बेचने के समय 20 प्रतिशत का सेल आउट क्लॉज लगाया था जिसके तहत उनको 24 मिलियन यूरो (1 अरब, 85 करोड़ और 73 लाख रुपये) की रकम मिलेगी।
एटलेटिको के लिए शानदार रहे ग्रीज़मन के 5 साल
2014 में ग्रीज़मन ने ला-लीगा साइड रियल सोसिएदाद को छोड़कर एटलेटिको मैड्रिड को ज्वाइन किया था। ग्रीज़मन के लिए एटलेटिको में बिताए लगभग 5 साल काफी शानदार रहे और वह चैंपियन्स लीग के फाइनल में पहुंचकर खिताब नहीं जीत पाए। हालांकि, 257 मैचों में 133 गोल दागने वाले ग्रीज़मन ने एटलेटिको के साथ यूरोपा लीग, सुपरकप और स्पैनिश सुपरकप का खिताब जीता था।
बार्सिलोना की बेस्ट साइनिंग हो सकते हैं ग्रीज़मन
ग्रीज़मन फारवर्ड लाइन में कहीं भी खेल सकते हैं, लेकिन ज़्यादातर वह स्ट्राइकर या फिर सेंटर फारवर्ड की पोजीशन पर खेलते हैं। लुइस सुआरेज़ की उम्र बढ़ रही है और अब वह पुराने सुआरेज़ नहीं रह गए हैं तो ग्रीज़मन उनका अच्छा विकल्प हो सकते हैं। भविष्य की बात करें तो फिलिपे कुुटीनियो, ओस्माने डेम्बेले और ग्रीज़मन के साथ बार्सिलोना अच्छी तिकड़ी बना सकती है।