Page Loader
पहला वनडे: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने भारत को हराकर रचा इतिहास, ये बने रिकॉर्ड्स 
बांग्लादेश टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है (तस्वीर: ट्विटर/@BCBtigers)

पहला वनडे: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने भारत को हराकर रचा इतिहास, ये बने रिकॉर्ड्स 

Jul 16, 2023
05:27 pm

क्या है खबर?

ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 40 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश के व्यवधान के चलते इस मैच में ओवर घटाकर 44-44 कर दिए गए थे। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

बांग्लादेश ने रचा इतिहास 

इस मुकाबले को जीतकर बांग्लादेश टीम ने इतिहास रच दिया है। यह बांग्लादेश टीम की भारत के खिलाफ महिला वनडे क्रिकेट में पहली जीत है। यह बांग्लादेश की ICC विमेंस चैंपियनशिप (WC) 2022-2025 में पहली जीत है। दूसरी ओर भारतीय टीम की यह WC में पहली हार भी है। इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-1 से हराया था।

रिपोर्ट

मैच का लेखा-जोखा 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 43 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपर और कप्तान निगार सुल्ताना (39) ने सर्वाधिक रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 35.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी और मैच हार गई। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मरुफा अख्तर ने 4 विकेट लिए।

रिपोर्ट

खराब बल्लेबाजी के कारण हारी भारतीय टीम

आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी भारतीय टीम असहज सी नजर आई और नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही। 13 के स्कोर पर टीम को स्मृति मंधाना (11) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (5), यास्तिका भाटिया (15) और जेमिमा रोड्रिगेज (10) ने भी निराश ही किया। टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी छठे विकेट के लिए दीप्ति (20) और अमनजोत कौर (15) के बीच हुई। दोनों ने 71 गेंदों में 30 रन जोड़े।

रिपोर्ट

अमनजोत ने डेब्यू मैच में लिए 4 विकेट, ऐसा करने वालीं दूसरी भारतीय गेंदबाज 

भारत की ओर से इस मैच में वनडे डेब्यू करने वाली ऑलराउंडर अमनजोत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस यादगार बना दिया। दाएं हाथ की इस तेज गेंदबाज ने 9 ओवर के अपने स्पैल में 3.40 की इकॉनमी से 31 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन भी फेंके। अमनजोत डेब्यू वनडे मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय महिला गेंदबाज भी बन गई हैं।