Page Loader
डेब्यू वनडे में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय गेंदबाज बनीं अमनजोत कौर, लिए 4 विकेट
अमनजोत कौर ने डेब्यू वनडे में लिए 4 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@BCCIWomen)

डेब्यू वनडे में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय गेंदबाज बनीं अमनजोत कौर, लिए 4 विकेट

Jul 16, 2023
03:03 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में मेजबान टीम 152 रन पर सिमट गई। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में भारत की ओर से वनडे डेब्यू करने वालीं ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने 9 ओवर में 3.40 की इकॉनमी से 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी किए।

प्रदर्शन

पूर्णिमा चौधरी ने लिए थे 5 विकेट

कौर ने 8वें ओवर में सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून को 13 के स्कोर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने फरगाना हक को 27, कप्तान निगार सुल्ताना को 39 के स्कोर पर और रबया खान को 10 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। कौर डेब्यू वनडे में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय महिला गेंदबाज हैं। पूर्णिमा चौधरी ने साल 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू वनडे में 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे।