LOADING...
वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को हराया (तस्वीर: एक्स/@windiescricket)

वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

Oct 29, 2025
09:12 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 14 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। चटगांव में खेले गए मैच में कैरेबियाई टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 149/9 का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान टीम तंजीद हसन तमीम के अर्धशतक (61) के बावजूद 135/8 का स्कोर ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से रोचक रहा मुकाबला 

वेस्टइंडीज को ब्रैंडन किंग (1) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद एलिक अथानाजे (52) और कप्तान शाई होप (55) ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश से मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को सैफ हसन (5) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद तमीम ने अर्धशतक (61) लगाया, लेकिन उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया।

होप 

होप ने अपने 5,000 टी-20 रन पूरे किए 

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज होप ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का कुल 8वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 36 गेंदों में 3 चौकों और इतने ही छक्के की मदद से 55 रन बनाए। यह टी-20 क्रिकेट करियर में उनका कुल 26वां अर्धशतक साबित हुआ। कैरेबियाई कप्तान ने इस पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे किए। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,300 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

Advertisement

मुस्तफिजुर रहमान

मुस्तफिजुर रहमान ने लिए 3 विकेट 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपने 4 ओवर के कोटे में 21 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। उनके बाद नसुम अहमद ने 35 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। मुस्तफिजुर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 123 मैच खेले हैं, जिसमें 20.90 की औसत के साथ 155 विकेट लिए हैं। वह राशिद खान (179) और टिम साउथी (164) के बाद इस प्रारूप में तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं।

Advertisement

रोमारियो शेफर्ड

रोमारियो शेफर्ड चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच 

वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाजी में रोमारियो शेफर्ड ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 7.20 की इकॉनमी रेट के साथ 29 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। उन्होंने बल्लेबाजी में 13 रन बनाए थे। उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शेफर्ड के अलावा गेंदबाजी में अकील हुसैन ने 3 और जेसन होल्डर ने 2 विकेट अपने नाम किए।

Advertisement