बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: कुसल मेंडिस अपने 10वें टेस्ट शतक से चूके, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कुसल मेंडिस ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 93 रन की शानदार पारी खेली है। वह अपने टेस्ट करियर के 10वें शतक से चूक गए। इस बीच उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने (86) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। उनकी पारी की बदौलत श्रीलंकाई टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हो गई है। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही मेंडिस की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 96 रन के स्कोर पर जब अपना पहला विकेट गंवाया, तब मेंडिस क्रीज पर आए। उन्होंने करुणारत्ने के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। वह बांग्लादेश के विरुद्ध अपना तीसरा टेस्ट शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 93 रन की पारी खेली। वह तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
ऐसा है मेंडिस का टेस्ट करियर
मेंडिस ने 2015 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक लगभग एक दशक लम्बे करियर में 63 मैच खेले हैं, जिसकी 113 पारियों में लगभग 36 की औसत के साथ 4,110 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 9 शतक के अलावा 18 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 245 रन रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार रहा है मेंडिस का प्रदर्शन
मेंडिस को बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध अब तक 8 टेस्ट की 13 पारियों में लगभग 62 की औसत के साथ 750 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 196 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। बता दें कि विश्व क्रिकेट में बांग्लादेश इकलौता ऐसा देश है, जिसके खिलाफ मेंडिस ने 700 से अधिक रन बनाए हैं।
ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 73 ओवर के खेल के बाद 265/3 का स्कोर बनाया है। इस समय पहले दिन के तीसरे सत्र का खेल जारी है। फिलहाल क्रीज पर एंजेलो मैथ्यूज (21) और दिनेश चांदीमल (2) मौजूद हैं। मेहमान टीम से करुणारत्ने ने 86 रन की पारी खेली जबकि निशान मदुश्का ने 57 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश से हसन महमूद और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किए हैं।