बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: दूसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 30 मार्च से चटगांव में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में श्रीलंकाई टीम ने जोरदार जीत दर्ज की थी और मेहमान टीम के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का शानदार मौका होगा। दूसरी तरफ मेजबान टीम हर हाल में मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका का रहा है वर्चस्व
अब तक दोनों टीमें कुल 25 टेस्ट मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 19 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 1 मैच बांग्लादेश ने जीता है। इस बीच 5 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ इकलौती जीत 2017 में दर्ज की थी। पी सारा ओवल के मैदान पर खेले गए उस टेस्ट में बांग्लादेशी टीम ने 4 विकेट से जीत अपने नाम की थी।
कसुन रजिथा हुए दूसरे टेस्ट से बाहर
श्रीलंका के तेज गेंदबाज कासुन रजिता चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में कुल 8 विकेट चटकाए थे। उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका होगा। उनकी जगह पर असिता फर्नांडो को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, विश्व फर्नांडो, असिता फर्नांडो और लाहिरू कुमारा।
शाकिब अल हसन की वापसी से बांग्लादेश को मिलेगी मजबूती
बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे। वह पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। खराब फॉर्म में चल रहे लिटन दास दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। संभावित एकादश: महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, शहादत हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, खालिद अहमद और नाहिद राणा।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
मोमिनुल 25 रन और बनाते ही अपने टेस्ट करियर में 4,000 रन पूरे करेंगे। वह टेस्ट में 4,000 से अधिक रन बनाने वाले चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज बनने के करीब हैं। शाकिब ने टेस्ट करियर में 4,454 रन बनाए हुए हैं। वह 4,500 रन पूरे कर लेंगे। नजमुल हुसैन शान्तो 1,500 के आंकड़े से 40 रन दूर हैं। तैजुल इस्लाम के पास 449 प्रथम श्रेणी विकेट हैं और वह 450 विकेटों का आंकड़ा पूरा कर लेंगे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस (उपकप्तान)। बल्लेबाज: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, नजमुल हसन शांतो और दिनेश चांदीमल। ऑलराउंडर्स: मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन और धनजंय डी सिल्वा। गेंदबाज: शोरफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम और लाहिरू कुमारा। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 30 मार्च से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से फैनकोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।