बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: पहले टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट 22 मार्च से खेला जाएगा। यह मुकाबला सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश का श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में बहुत खराब प्रदर्शन रहा है, जिसे मेजबान टीम बदलने का प्रयास करेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में फिलहाल बांग्लादेश चौथे और श्रीलंका नौवें स्थान पर है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 1 टेस्ट ही जीत सका है बांग्लादेश
अब तक दोनों टीमें कुल 24 टेस्ट मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 18 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 1 मैच बांग्लादेश ने जीता है। इस बीच 5 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ इकलौती जीत 2017 में दर्ज की थी। पी सारा ओवल के मैदान पर खेले गए उस टेस्ट में बांग्लादेशी टीम ने 4 विकेट से जीत अपने नाम की थी।
ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश के अनुभवी मुशफिकुर रहीम अंगूठे की चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। तौहीद हृदोय को उनकी जगह पर टीम में रखा गया है। हालांकि, वह बेंच पर ही नजर आ सकते हैं और लिटन दास विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। संभावित एकादश: जाकिर हसन, महमुदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, शहादत हुसैन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन, नईम हसन, शोरफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम और खालिद अहमद।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंकाई टीम
निलंबन के कारण वनिंदु हसरंगा टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। प्रभात जयसूर्या अपने बाएं हाथ की स्पिन से विपक्षी बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं। श्रीलंकाई टीम में एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल जैसे अनुभवी खिलाड़ी बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देंगे। संभावित एकादश: दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, कासुन राजिथा, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा और रमेश मेंडिस।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
क्रिकइंफो के अनुसार, चांदीमल के नाम 77 मैचों में 43.91 के औसत से 15 शतक और 25 अर्द्धशतक की मदद से 5,402 रन हैं। वह 5,500 रन का आंकड़ा छूने से 98 रन पीछे हैं। शांतो ने 30.82 की औसत से 1,449 रन बनाए हैं। वह अपने 1,500 रन पूरे कर लेंगे। जयसूर्या 2 शिकार करते ही प्रथम श्रेणी करियर में अपने 400 विकेट पूरे कर लेंगे। उनके नाम 25.70 की औसत से 398 विकेट हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस (उपकप्तान) और लिटन दास। बल्लेबाज: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, नजमुल हसन शांतो और दिनेश चांदीमल। ऑलराउंडर्स: मेहदी हसन मिराज और धनजंय डी सिल्वा। गेंदबाज: शोरफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम और कसुन रजिथा। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 22 मार्च से सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से फैनकोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।