बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: धनंजय डी सिल्वा ने लगाया अपना 11वां टेस्ट शतक, बनाया ये रिकॉर्ड
श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया। ये बांग्लादेशी टीम के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाली तीसरी शतकीय पारी रही। इस बीच उन्होंने कामिंदु मेंडिस (102) के साथ मिलकर छठे विकेट लिए 202 रन की बड़ी साझेदारी भी की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही डी सिल्वा की पारी
पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 47 रन के स्कोर पर अपना चौथा और 57 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवाया। चौथे विकेट के गिरने के बाद डी सिल्वा क्रीज पर आए। उन्होंने श्रीलंका को संकट से उबारने का प्रयास किया और कामिंदु के साथ मिलकर टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। इस बीच क्रीज पर टिक जाने के बाद डी सिल्वा ने 127 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह 102 रन बनाकर आउट हुए।
डी सिल्वा के टेस्ट करियर पर एक नजर
डी सिल्वा ने 2016 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 53 टेस्ट खेले हैं, जिसमें लगभग 40 की औसत के साथ 3,403 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 11 शतक के अलावा 13 अर्धशतक अपने नाम किए। इस प्रारूप में 173 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। गेंदबाजी में उन्होंने 58.14 की औसत के साथ 34 विकेट अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने कोई 5 विकेट हॉल नहीं लिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रहा है डी सिल्वा का प्रदर्शन
डी सिल्वा को बांग्लादेश क्रिकेट टीम खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 8 टेस्ट की 12 पारियों में लगभग 55 की औसत के साथ 662 रन बनाए हैं। वह बांग्लादेश के विरुद्ध 3 शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इस बीच बांग्लादेश की धरती पर यह उनका दूसरा टेस्ट शतक था। उन्होंने बांग्लादेश की सरजमीं पर 59.85 की औसत के साथ 419 रन बनाए हैं।
डी सिल्वा और कामिंदु ने साझेदारी में बनाया ये रिकॉर्ड
कामिंदु ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। वह भी 102 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कामिंदु और डी सिल्वा ने मिलकर छठे विकेट के लिए 245 गेंदों पर 202 रन की साझेदारी की। ये अब बांग्लादेश में छठे विकेट या उससे निचले क्रम में दोहरे शतक की साझेदारी बनाने वाली पहली मेहमान जोड़ी बन गई है। इस मामले में पिछली सबसे बड़ी साझेदारी एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल के ने 2022 में (199 रन) बनाई थी।