बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: कामिंदु मेंडिस ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, ये बनाए रिकॉर्ड्स
श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने शुक्रवार से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू हुए सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी (102) खेली। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला ही शतक रहा, जिसे उन्होंने 126 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत ही श्रीलंका टीम शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रही और अब बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही कामिंदु की पारी और साझेदारी?
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को 57 रन के कुल स्कोर पर 5वां झटका लगा था। उसके बाद कामिंदु बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने शुरुआत में धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए पारी को आगे बढ़ाया और उसे शतक में तब्दील कर दिया। उन्होंने कप्तान धनंजय डी सिल्वा के साथ 202 रन की अहम साझेदारी निभाई। वह पारी में 127 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए।
कामिंदु और डी सिल्वा ने बनाया साझेदारी का यह रिकॉर्ड
इस मैच में कामिंदु और डी सिल्वा के बीच छठे विकेट के लिए 202 रन की अहम साझेदारी हुई। इसके साथ ही यह जोड़ी बांग्लादेश में टेस्ट क्रिकेट में छठे या उससे नीचे के विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी करने वाली पहली मेहमान जोड़ी बन गई है। इससे पहले इस तरह की साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल के नाम था, दोनों ने मीरपुर (2022) टेस्ट में छठे विकेट के लिए 199 रन जोड़े थे।
कैसा रहा है कामिंदु का टेस्ट क्रिकेट करियर?
कामिंदु ने जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। यह उनका दूसरा टेस्ट मैच है। वह अब तक 2 पारियों में 81 से अधिक की औसत और 61.74 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपनी पहली टेस्ट पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में शतक जड़ृा है। इसी तरह वह 7 वनडे मैचों में 127 रन और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी 209 रन बना चुके हैं।
कैसा रहा है कामिंदु का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर
कामिंदु का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 45 प्रथम श्रेणी मैचों की 68 पारियों में 61.24 की औसत और 60.74 की स्ट्राइक रेट से 3,899 रन बना लिए हैं। इसमें 13 शतक और 20 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 200 रन का रहा है। वह 5 बार नाबाद भी रहे हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 38 पारियों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट भी चटकाए हैं।