दूसरा टेस्ट: दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस की उम्दा पारी, श्रीलंका के नाम रहा पहला दिन
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट का पहला दिन श्रीलंका क्रिकेट टीम के नाम रहा।
चटगांव में खेले जा रहे मुकाबले में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक श्रीलंकाई टीम ने 4 विकेट खोकर 314 रन बनाए हैं।
फिलहाल क्रीज पर दिनेश चांदीमल (34*) और कप्तान धनंजय डी सिल्वा (15*) बने हुए हैं।
बांग्लादेश से हसन महमूद ने 2 विकेट लिए हैं।
आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
सलामी जोड़ी
श्रीलंका की रही अच्छी शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को निशान मदुष्का और दिमुथ करुणारत्ने की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई।
श्रीलंका को 96 रन के स्कोर पर मदुष्का के रूप में पहला झटका लगा। वह 6 चौकों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए।
दूसरे छोर से करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर का 37वां अर्धशतक लगाया।
पारी
करुणारत्ने और मेंडिस शतक से चूके
करुणारत्ने अपने टेस्ट करियर के 17वें शतक से चूक गए। वह 86 रन की पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए कुसल मेंडिस ने भी शानदार बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर के 10वें शतक से चूक गए।
उन्होंने 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 93 रन की पारी खेली। वह तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
करुणारत्ने और मेंडिस ने 114 रन की साझेदारी की।
अन्य बल्लेबाज
ऐसा रहा अन्य श्रीलंकाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन
अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में 5 और 22 रन के स्कोर किए थे।
चांदीमल 58 गेंदों पर 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए हैं।
इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे डी सिल्वा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया है।
गेंदबाजी
हसन महमूद ने लिए 2 विकेट
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 17 ओवर में 64 रन बनाकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने 5 ओवर मेडन भी किए।
शाकिब अल हसन ने 1 विकेट चटकाया। इस अनुभवी ऑलराउंडर ने 18 ओवर में 60 रन दिए।
खालेद अहमद कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने 10 ओवर में 41 रन दिए।
मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम भी कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।