बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: धनंजय डी सिल्वा और कामिंदु मेंडिस ने लगाए शतक, ऐसा रहा पहला दिन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 280 रन बनाए। इसके बाद पहले दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम फिलहाल 248 रन से पीछे है। स्टम्प्स तक क्रीज पर महमूदुल हसन जॉय (9) और तैजुल इस्लाम (0) मौजूद हैं। आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका की रही खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम की खराब शुरुआत रही। मेहमान टीम ने महज 57 रन तक अपने शीर्षक्रम के 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इस बीच निशान मदुश्का (2), एंजेलो मैथ्यूज (5) और दिनेश चांदीमल (9) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इनके अलावा दिमुथ करुणारत्ने 17 और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन 5 में से 3 विकेट खालेद अहमद ने लिए।
धनंजय डी सिल्वा और कामिंदु मेंडिस ने लगाए शतक
चौथे विकेट के गिरने के बाद डी सिल्वा क्रीज पर आए। उन्होंने श्रीलंका को संकट से उबारने का प्रयास किया और कामिंदु मेंडिस के साथ मिलकर टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। इस बीच क्रीज पर टिक जाने के बाद डी सिल्वा ने 127 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया। वह 102 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर से कामिंदु ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने भी 102 रन की पारी खेली।
डी सिल्वा और कामिंदु ने साझेदारी में बनाया ये रिकॉर्ड
श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम के लगातार गिर रहे विकेटों के बीच कामिंदु और डी सिल्वा ने मिलकर छठे विकेट के लिए 245 गेंदों पर 202 रन की उपयोगी साझेदारी की। ये अब बांग्लादेश की धरती पर छठे विकेट या उससे निचले क्रम में दोहरे शतक की साझेदारी बनाने वाली पहली मेहमान जोड़ी बन गई है। इस मामले में पिछली सबसे बड़ी साझेदारी मैथ्यूज और चांदीमल ने 2022 में (199 रन) बनाई थी।
ऐसी रही बांग्लादेश की गेंदबाजी
डी सिल्वा और कामिंदु के विकेटों के पतन के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम की पारी 68 ओवर खेलकर सिमट गई। बांग्लादेश से खालेद ने 17 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 72 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। नाहेद राणा ने 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 87 रन देते हुए 3 सफलता हासिल की। तैजुल इस्लाम और शोरीफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट अपने नाम किए, जबकि मेहदी हसन मिराज कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके।
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
श्रीलंका को समेटने के बाद दिन के आखिरी सत्र के दौरान बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की खराब शुरुआत रही। मेजबान टीम ने दिन के खेल की समाप्ति तक सिर्फ 32 रन जोड़े। इस दौरान उन्होंने जाकिर हसन (9), कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (5) और मोमिनुल हक (5) के विकेट खो दिए। श्रीलंका से विश्व फर्नांडो ने अपने 5 ओवर में 9 रन देते हुए 2 विकेट लिए, जबकि कसुन राजिथा को 1 सफलता मिली।