Page Loader
बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका: तैजुल इस्लाम ने हासिल की 5 सफलताएं, पूरे किए 200 टेस्ट विकेट 
200 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे बांग्लादेशी बने तैजुल (तस्वीर: एक्स/@ICC)

बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका: तैजुल इस्लाम ने हासिल की 5 सफलताएं, पूरे किए 200 टेस्ट विकेट 

Oct 21, 2024
05:22 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ ढाका में जारी पहले टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का 13वां 5 विकेट हॉल रहा। इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट भी पूरे किए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते बांग्लादेशी टीम ने मैच में कुछ हद तक वापसी की है। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

गेंदबाजी 

ऐसी रही इस्लाम की गेंदबाजी 

बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल ने ट्रिस्टन स्टब्स (23) के रूप में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने डेविड बेडिंगहैम (11), रयान रिकेल्टन (27), मैथ्यू ब्रीट्जके (0) और टोनी डी जोरजी (30) को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। उन्होंने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 15 ओवर में 49 रन देते हुए ये 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा हसन महमूद ने 1 सफलता हासिल की।

विकेट

200 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे बांग्लादेशी बने तैजुल

तैजुल अब टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ शाकिब अल हसन (246) ही ऐसा कर चुके हैं। इसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों में मेहदी हसन मिराज ने टेस्ट प्रारूप में 183 विकेट चटकाए हैं। तैजुल अपने प्रथम श्रेणी करियर में 450 से अधिक विकेट ले चुके हैं। उन्होंने आज अपने प्रथम श्रेणी करियर का 32वां 5 विकेट हॉल लिया है।

आंकड़े 

ऐसा है तैजुल का टेस्ट करियर

तैजुल ने 2014 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने 48 टेस्ट की 85 पारियों में 31.66 की औसत के साथ 201 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 39 रन देते हुए 8 विकेट लेना रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उनका दूसरा 5 विकेट हॉल है। इस टीम के विरुद्ध उन्होंने अब तक 6 पारियों में 15 विकेट लिए हैं।

लेखा-जोखा 

दक्षिण अफ्रीका ने बनाई बढ़त

ढाका में खेले जा रहे टेस्ट में बांग्लादेशी की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 106 रन पर ही सिमट गई। मेजबान टीम से महमूदुल हसन जॉय ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। मेहमान टीम से कगिसो रबाडा, वियान मुल्डर और केशव महाराज ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में पहले दिन की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 140 रन बनाए हैं। प्रोटियाज टीम ने फिलहाल 34 रन की बढ़त हासिल की है।