बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान: लिटन के शतक से बांग्लादेश ने बनाए 254 रन, ऐसा रहा पहला दिन
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में खराब शुरुआत से उबरते हुए बांग्लादेश ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 253/4 का स्कोर बना लिया है। मेजबान टीम से लिटन दास ने शानदार शतक लगाया है और वह 113 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। लिटन को दूसरे छोर से अनुभवी मुशफिकुर रहीम का अच्छा साथ मिला है, जो 82 रन बनाकर नाबाद हैं। आज के खेल पर नजर डालते हैं।
बांग्लादेश ने लंच तक गंवाए चार विकेट
पहले खेलते हुए बांग्लादेश की खराब शुरुआत रही और मेजबान टीम को पहला झटका 19 के स्कोर पर लग गया। इसके बाद भी बांग्लादेश ने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोए और 49 के स्कोर तक चार विकेट गंवा दिए। इस दौरान शादमान इस्लाम (14), सैफ हसन (14), नजमुल होसेन (14) और कप्तान मोमिनुल हक (6) सस्ते में सिमट गए। पहले दिन के भोजनकाल तक बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर 69 रन बनाए।
लिटन दास ने लगाया पहला टेस्ट शतक
मुश्किल परिस्थितियों में लिटन दास और रहीम ने टिककर बल्लेबाजी की। अपना 26वां टेस्ट खेल रहे लिटन ने अपने करियर का पहला शतक लगा दिया। उन्होंने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 11 चौके और एक छक्के की मदद से 113 रन बना लिए हैं। इस दौरान लिटन ने 225 गेंदों का सामना किया है। अपनी शतकीय पारी के दम पर लिटन ने बांग्लादेश का स्कोर फिलहाल 250 के पार पंहुचा दिया है।
रहीम ने लगाया 24वां अर्धशतक
शाकिब अल हसन समेत कई मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में अनुभवी मुशफिकुर रहीम ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक लगा दिया है। रहीम ने लिटन के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 204 रनों की अटूट साझेदारी करके अपनी टीम को अच्छे स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया है। दिन के खेल की समाप्ति तक रहीम ने 10 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन बना लिए हैं।
ऐसी रही पाकिस्तान की गेंदबाजी
युवा शाहीन अफरीदी ने 50 रन देकर सैफ हसन का विकेट लिया। उन्होंने 18 ओवर गेंदबाजी की। वहीं हसन अली ने 13 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 38 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इनके अलावा फहीम अशरफ (1/38) और साजिद खान (1/68) के खाते में भी एक-एक विकेट आए। नौमान अली इकलौते ऐसे पाकिस्तानी गेंदबाज रहे, जो विकेट हासिल नहीं कर सके। उन्होंने 22 ओवर्स में 51 रन खर्च किए।