बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 28 नवंबर से मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। कीवी टीम की कप्तानी अनुभवी टिम साउथी करेंगे, जबकि बांग्लादेश टीम का नेतृत्व नजमुल हसन शांतो करने वाले हैं। बता दें कि शाकिब अल हसन इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वह विश्व कप के दौरान अपनी उंगली में चोट लगवा बैठे थे। आइए इस सीरीज के लिए दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
लिटन भी नहीं हैं सीरीज के लिए उपलब्ध
शाकिब के अलावा लिटन दास भी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वह हाल में पिता बने हैं और कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते थे। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उनकी छुट्टी पर मंजूरी दे दी है। BCB ने अपनी टीम में शहादत हुसैन दीपू, हसन मुराद और हसन महमूद के रूप में 3 युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी है। बता दें कि महमूद विश्व कप में खेलते हुए नजर आए थे।
बांग्लादेश के 13वें टेस्ट कप्तान होंगे शांतो
शांतो बांग्लादेश की ओर से टेस्ट प्रारूप में कप्तानी करने वाले 13वें खिलाड़ी होंगे। वह बांग्लादेश की ओर से 23 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1,283 रन बनाए हैं। बांग्लादेश की टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन सोहन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, सैयद खालिद अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद , शहादत हुसैन दीपू और हसन मुराद।
चोट के चलते सीरीज से बाहर हुए हेनरी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वह बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए थे और उनकी जगह नील वैगनर को शामिल किया गया था। इसके अलावा टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं, जो भारत में सम्पन्न हुए वनडे विश्व कप में खेले थे। हेनरी निकोल्स भी टेस्ट सीरीज की टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम
टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम: टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, केन विलियमसन, विल यंग और नील वैगनर।
न्यूजीलैंड का पलड़ा रहा है भारी
इन दोनों देशों के बीच कुल 17 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 13 मैचों में जीत हासिल की है और बांग्लादेश ने केवल 1 टेस्ट जीता। इनके अलावा 3 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए। बांग्लादेश ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 2022 में ड्रा कराई थी। बांग्लादेश ने पिछले साल माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड पर 8 विकेट से अपनी पहली और एकमात्र जीत दर्ज की थी।
28 नवंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट 28 नवंबर से सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे शुरू होंगे।
बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों में 34 की औसत से 442 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। शांतो इस साल टेस्ट क्रिकेट में 68.50 की औसत से 274 रन के साथ बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं। शोरफुल ने कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट में 5 विकेट लिए हैं।
न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल
लैथम ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों में 91.75 की औसत से 734 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 252 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 683 रन अपने नाम किए हैं। वैगनर 39 विकेट के साथ बांग्लादेश के विरुद्ध न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।