बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: पहले टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 28 नवंबर से खेला जाना है। दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के चक्र में यह मैच खेलेगी। इससे पहले विश्व कप से पहले वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे कीवी टीम ने अपने नाम किया था। बांग्लादेश शाकिब अल हसन के बिना इस सीरीज में उतरेगी। आइए पहले टेस्ट की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है बांग्लादेश टीम
शाकिब के ना होने से बांग्लादेश की टीम थोड़ी कमजोर लग रही है। टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शान्तो करेंगे। अनुभवी मुशफिकुर रहीम से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी। साथ ही बांग्लादेश के घरेलू मैदान पर यह टेस्ट सीरीज खेली जानी है, ऐसे में उन्हें इसका और फायदा होगा। संभावित एकादश: जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, महमुदुल हसन जॉय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, नईम हसन, खालिद अहमद और ताइजुल इस्लाम।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड की टीम टिम साउथी की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। केन विलियमसन लंबे समय बाद कोई टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे। उन्होंने आखिरी टेस्ट मार्च 2023 में खेला था। ऐसे में कीवी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। स्पिन की कमान मिशेल सैंटनर और एजाज पटेल के हाथ में होगी। संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), एजाज पटेल और नील वैगनर।
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा रहा है भारी
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच अब तक 17 मैच खेले गए हैं। कीवी टीम को 13 मैचों में जीत मिली है। बांग्लादेश ने केवल 1 टेस्ट मैच अपने नाम किया है। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश ने विदेश में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ खेली थी। उन्होंने माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी। यह उनके लिए ऐतिहासिक पल था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
बांग्लादेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुशफिकुर ने 9 मैच में 34.00 की औसत से 442 रन बनाए हैं। मिचेल के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 66.47 की औसत से 997 रन निकले हैं। ब्लंडेल ने पिछले 10 मैच में 899 रन बनाए हैं। साउथी ने पिछले 10 मैच में 35 विकेट झटके हैं। वैगनर के नाम पिछले 6 मैच में 20 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: टॉम लैथम और मुशफिकुर रहीम। बल्लेबाज: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, नजमुल हुसैन शान्तो और मोमिनुल हक। ऑलराउंडर: डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र (उपकप्तान) और मेहदी हसन मिराज। गेंदबाज: एजाज पटेल और निल वैगनर। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच मंगलवार (28 नवंबर) से सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से रैबिटहोलबड स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।