बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच मंगलवार (26 सितंबर) को ढाका में खेला जाएगा। दूसरा वनडे जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल करने वाली कीवी टीम के पास सीरीज जीतने का मौका होगा। दूसरी तरफ मेजबान टीम सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी। बता दें कि पहला वनडे मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
संतुलित नजर आ रही है न्यूजीलैंड की टीम
सीरीज के दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड से टॉम ब्लंडेल ने अर्धशतक लगाया था। उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने 49 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी में ईश सोढ़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी। संतुलित नजर आ रही न्यूजीलैंड की टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: फिन एलन, विल यंग, चाड बोवेस, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, कोल मैककोन्ची, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन (कप्तान) और ट्रेंट बोल्ट।
अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी बांग्लादेशी टीम
दूसरे वनडे में बांग्लादेश महज 168 रन बनाकर ढेर हो गई थी। उस मुकाबले में मेजबान टीम से 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। तीसरे वनडे में नजमुल हुसैन शान्तो कप्तानी करेंगे। लिटन दास और तमीम इकबाल मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। संभावित एकादश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर, मेहदी हसन मिराज, तंजीद हसन, सौम्या सरकार, महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, महेदी हसन, खालिद अहमद, नसुम अहमद, हसन महमूद और तस्कीन अहमद।
न्यूजीलैंड का पलड़ा रहा है भारी
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 40 वनडे मैच खेले गए हैं। बांग्लादेश को सिर्फ 10 में जीत हासिल हुई है, बाकी 29 मुकाबले न्यूजीलैंड के पक्ष में रहे हैं। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 वनडे सीरीज जीती है। दोनों सीरीज उसने घरेलू मैदान पर अपने नाम की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश के घरेलू रिकॉर्ड की बात करें तो उसके नाम 8 जीत और 6 हार हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
सोढ़ी ने दूसरे वनडे में अपने 10 ओवर में 39 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। उन्होंने 1 ओवर मेडन भी किया था। ट्रेंट बोल्ट ने अपने पिछले 3 वनडे मैचों में कुल 8 विकेट लिए हैं। वह टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और नई गेंद से खतरा बन सकते हैं। रहीम ने अपने वनडे करियर में 7,388 रन बनाए हुए हैं। वह अपने अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मुश्फिकुर रहीम (उपकप्तान) और टॉम ब्लंडेल। बल्लेबाज: नजमुल हुसैन शान्तो, हेनरी निकोल्स और तौहीद हृदोय। ऑलराउंडर्स: मेहदी हसन मिराज और रचिन रवींद्र। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट (कप्तान), तस्कीन अहमद, लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 26 सितंबर (मंगलवार) को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से फैनकोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।