बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: एजाज पटेल के टेस्ट में 50 विकेट पूरे, जानिए उनके आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मंगलवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर एजाज पटेल ने 2 विकेट लेते ही एक उपब्धि अपने नाम की। उनके टेस्ट क्रिकेट में अब 50 विकेट पूरे हो गए हैं। वह उपलब्धि को हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के 37वें गेंदबाज हैं। एजाज ने जाकिर हसन (12) को बोल्ड और मुश्फिकुर रहीम (12) को कैच आउट कराया।
न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट रिचर्ड हैडली ने लिए हैं। उन्होंने 86 टेस्ट की 150 पारियों में 431 विकेट चटकाए। सूची में दूसरे नंबर पर टिम साउथी (370), तीसरे पर डेनियल विटोरी (361), चौथे पर ट्रेंट बोल्ट (317) और 5वें पर नील वैगनर (258) हैं। फेहरिस्त में छठे पायदान पर क्रिस मार्टिन (233), 7वें पर क्रिस केर्न्स (218), 8वें पर डैनी मॉरिसन (160), 9वें पर लांस केर्न्स (130) और 10वें पर इवेन चैटफील्ड (123) हैं।
टेस्ट में एजाज के आंकड़े
भारतीय मूल के एजाज का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने 16 नवंबर, 2018 को कीवी टीम की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने अब तक खेले 15 टेस्ट की 26 पारियों में करीब 32 की औसत और 3 की इकॉनमी से 50 विकेट अपने नाम किए हैं। 10/119 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ही दिसंबर, 2019 में वानखेड़े स्टेडियम में एक पारी में 10 विकेट चटकाए थे।