Page Loader
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट: बारिश की भेंट चढ़ा दूसरे दिन का खेल
बारिश की भेंट चढ़ा दूसरे दिन का खेल (तस्वीर:एक्स/@BCBtigers)

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट: बारिश की भेंट चढ़ा दूसरे दिन का खेल

Dec 07, 2023
05:26 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में गुरुवार को दूसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। पूरे दिन में एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी। ऐसे में अब इस मैच में कुल 4 दिन का ही खेल होने की संभावना है। हालांकि, मैच अधिकारियों ने दिन का खेल रद्द करने की घोषणा के साथ ही शुक्रवार का खेल तय समय से पहले शुरू करने का भी निर्णय किया है।

बारिश

दिनभर जारी रहा बारिश का दौर

ढाका में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई थी। पहले सभी को बारिश के रुकने और मैच शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन पहले सत्र में पूरे समय बारिश आने से यह उम्मीद कमजोर हो गई। इसके बाद दूसरे सत्र में भी बारिश जारी रही और तीसरे सत्र की शुरुआत में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। ऐसे में मैच अधिकारियों ने मैदान का मुआयना करने के बाद तय समय से पहले ही दिन का खेल रद्द कर दिया।

स्कोर कार्ड

बांग्लादेश ने पहली पारी में बनाए थे 172 रन

गुरुवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सेंटनर ने 3-3, एजाज पटेल ने 2 और कप्तान टिम साउथी ने 1 विकेट लिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने दिन के खेल खत्म होने तक 55 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। कीवी टीम पहली पारी के आधार पर 117 रन से पीछे है। मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट लिए।