Page Loader
दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड की पहली पारी 180 रन पर सिमटी, तीसरे दिन फेंके गए 27 ओवर 
दूसरा टेस्ट मैच खराब मौसम के चलते काफी प्रभावित हुआ है (तस्वीर: एक्स/@BCBtigers)

दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड की पहली पारी 180 रन पर सिमटी, तीसरे दिन फेंके गए 27 ओवर 

Dec 08, 2023
03:41 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच खराब मौसम के कारण प्रभावित हो रहा है। तीसरे दिन स्टंप के समय बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 38 रन बना लिए हैं। खेल समाप्ति के समय जाकिर हसन 16 और मौमिनुल हक 0 पर नाबाद रहे। आइए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

बांग्लादेश दूसरी पारी

दूसरी पारी में बांग्लादेश की खराब शुरुआत 

दूसरी पारी के आधार पर बांग्लादेश टीम को इस मैच में 30 रन की बढ़त मिल चुकी है। इससे पूर्व बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 172 रन बनाए थे। इसके जबाव में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे। दूसरी पारी में टीम ने 3 रन पर ही महमूद हसन जॉय (2) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (15) के रूप में दूसरा विकेट 38 रन पर गिरा।

न्यूजीलैंड पहली पारी

पहली पारी में न्यूजीलैंड की औसत बल्लेबाजी 

न्यूजीलैंड टीम की पहली पारी में बल्लेबाजी काफी औसत रही। टीम 37.1 ओवर खेलने के बाद केवल 180 रन बनाकर ही ढेर हो गई। ग्लेन फिलिप्स (87) के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान में टिकने में कामयाब नहीं हो सका। यहां तक की दूसरा कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन से आगे नहीं बढ़ सका। दूसरा उच्चतम स्कोर काइल जैमीसन (20) का रहा। इसके अलावा डेरिल मिचेल भी केवल 18 रन ही बना पाए।

फिलिप्स की पारी

शतक जमाने से चूके फिलिप्स, टीम की ओर से अकेले किया संघर्ष 

न्यूजीलैंड की ओर से फिलिप्स ने मोर्चा संभालते हुए एक शानदार पारी खेली। वह दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 13 रन से शतक से चूक गए। शुक्रवार को उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। यह उनका इस प्रारूप में दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने पारी में 120.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों में 87 रन बनाए। उन्होंने पारी में 9 चौके और 4 छक्के जमाए।

खराब मौसम

खराब मौसम के चलते काफी प्रभावित हुआ मैच 

ढाका टेस्ट अब तक खराब मौसम के चलते काफी प्रभावित हुआ है। दूसरे दिन तेज बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। तीसरे दिन भी खराब मौसम (कम रोशनी) के चलते केवल 27.2 ओवर का ही खेल संभव हो पाया। तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी के दौरान 18.4 ओवर बल्लेबाजी की। इसके बाद बांग्लादेश टीम दूसरी पारी में केवल 8 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई।