LOADING...
पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश पहुंचा जीत के करीब, ऐसा रहा मैच का चौथा दिन 
बांग्लादेश क्रिकेट टीम जीत से सिर्फ 3 विकेट दूर है (तस्वीर: एक्स/@BCBtigers)

पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश पहुंचा जीत के करीब, ऐसा रहा मैच का चौथा दिन 

Dec 01, 2023
04:26 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट में जीत की तैयारी कर ली है। 332 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने चौथे दिन स्टंप के समय अपनी दूसरी पारी में 113 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए। टीम अब भी लक्ष्य से 219 रन पीछे है और उसके केवल 3 विकेट शेष हैं। आइए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

न्यूजीलैंड बल्लेबाजी

दूसरी पारी में ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी 

न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम (0) आउट हो गए। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे जिससे टीम बैकफुट पर आ गई। डेवोन कॉनवे (22), केन विलियमसन (11), हैनरी निकोल्स (2), टॉम ब्लंडेल (6), ग्लेन फिलिप्स (12) के जल्दी आउट होने से टीम को बड़ा नुकसान हुआ। डेरिल मिचेल ने 44* रन बनाते हुए कुछ संघर्ष किया, लेकिन उन्हें उचित सहयोग नहीं मिला।

रिपोर्ट

न्यूजीलैंड की ओर से अकेले मिचेल ने किया संघर्ष 

न्यूजीलैंड की इस मुकाबले को चौथे दिन ही हार जाती अगर मिचेल ने एक छोर को मजबूती से नहीं संभाला होता। दूसरे छोर से लगातार विकेट पतन के बीच उन्होंने धैर्यपूर्वक एक छोर को दिन के खेल की समाप्ति से संभाले रखा। उन्होंने 51.16 की स्ट्राइक रेट से 86 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 44 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके भी जमाए। उन्होंने दूसरी पारी में छोटी-छोटी साझेदारियां निभाते हुए जैसे-तैसे टीम की हार टाली।

रिपोर्ट

तैजुल इस्लाम ने दोनों पारियों में गेंदबाजी से किया प्रभावित 

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में उम्मीद से कहीं अधिक बढ़कर प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरी पारी में 81 रन पर ही न्यूजीलैंड के 6 विकेट झटक लिए थे। टीम के प्रमुख आकर्षण तैजुल इस्लाम रहे जिन्होंने 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। इससे पूर्व उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी थी। इसके अलावा शोरफुल इस्लाम ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की। हालांकि, उन्हें विकेट सिर्फ 1 ही मिला।

बांग्लादेश दूसरी पारी

चौथे दिन 338 रन पर सिमटी बांग्लादेश की दूसरी पारी 

मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने अपने पिछले दिन के स्कोर 3 विकेट पर 212 रन से आगे खेलना शुरू किया। नजमुल हुसैन शांतो ने अपने खाते में केवल 1 रन ही जोड़ पाए और 105 रन पर आउट हो गए। अनुभवी मुशफिकुर रहीम ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वह 67 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम पर मेहदी हसन मिराज (50) ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए महत्वपूर्ण रन जोड़े। पूरी बांग्लादेश टीम 338 रन पर ऑलआउट हुई।