बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: विल यंग के पेशेवर क्रिकेट करियर में 13,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विल यंग (58) ने शानदार पारी खेली। यंग ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ विकेट पतन के बीच लाजवाब पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास किया। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का चौथा अर्धशतक है। पारी के दौरान ही उन्होंने पेशेवर क्रिकेट करियर के 13,000 रन पूरे कर लिए। आइए यंग के क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही यंग की पारी और साझेदारी
कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और उसे दोनों शुरुआती झटके 16 के स्कोर पर ही लग गए थे। यंग ने तीसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी हेनरी निकोल्स (44) के साथ मिलकर 117 गेंद में 97 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया। उन्होंने इस पारी में 63.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंद में शानदार 58 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी जमाया।
यंग के पेशेवर करियर के 13,000 रन पूरे
अपनी पारी के दौरान यंग ने पेशेवर क्रिकेट करियर के 13,000 रनों के आंकड़े को भी पार कर लिया। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 115 मैचों में 40.12 की औसत और 48.55 की स्ट्राइक रेट से 7,262 रन बनाए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 97 मैचों में लगभग 42 की औसत से 3,606 रन बनाए हैं। उन्होंने 93 टी-20 क्रिकेट मैचों में 25.71 की औसत और 133.04 की स्ट्राइक रेट से 2,134 रन बनाए हैं।
इस साल शानदार लय में हैं यंग
यंग इस साल शानदार लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे न्यूजीलैंड को काफी फायदा मिल रहा है। इस साल उन्होंने अब तक 12 मैचों में 46.18 की प्रभावशाली औसत और 84.66 की स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए हैं। उनके सभी 4 वनडे अर्द्धशतक इसी वर्ष दर्ज किए गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों में केवल ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (652) ने ही इस साल उनसे अधिक वनडे रन बनाए हैं।
ऐसा रहा है यंग का वनडे करियर
30 साल के यंग ने साल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ ही अपने वनडे करियर का आगाज किया था। 20 पारियों में उन्होंने 44.00 की औसत और 86.98 की स्ट्राइक रेट के साथ 748 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 120 रन का है और 4 अर्धशतक के अलावा वह 2 शतक भी जमा चुके हैं। आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिहाज से यंग की भूमिका कीवी टीम के लिए काफी अहम रहेगी।