
आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम घोषित, खिलाड़ियों के बीच असमंजस की स्थिति
क्या है खबर?
आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की सीनियर चयन समिति ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।
हालांकि, टीम की घोषणा के बाद खिलाड़ियों के बीच असमंजस भरी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
अनुभवी शाकिब अल हसन और लिटन दास को टेस्ट टीम के लिए चुना गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी भारत में आयोजित हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने की पुष्टि कर चुके हैं।
रिपोर्ट
बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी
एक तरफ तो बोर्ड ये कह रहा है कि वह अपने किसी खिलाड़ी को IPL में खेलने से नहीं रोकेगा। दूसरी तरफ इन खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में चुन लिया गया है।
ऐसी अटकलें थीं कि BCB इस सप्ताह इस जोड़ी को अपनी IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में शामिल होने की अनुमति देगा, लेकिन टीम की घोषणा से यह तय नजर आ रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट समाप्त होने ही IPL 2023 के लिए उपलब्ध होंगे।
बयान
हमने अपना फैसला नहीं बदला है-BCB
BCB के अध्यक्ष नजमुल हसन ने टेस्ट टीम के चयन और खिलाड़ियों की IPL में भागीदारी को लेकर बोर्ड का रुख स्पष्ट किया।
उन्होंने कहा, "IPL फ्रेंचाइजियों को बांग्लादेशी खिलाड़ियों की रवानगी की तारीखों के बारे में पता था। हम उन्हें (बांग्लादेश के खिलाड़ियों को) IPL में जाने देंगे। हमने टूर्नामेंट के आयोजकों को बांग्लादेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में सूचित किया था। हमने अपना फैसला नहीं बदला है।"
रिपोर्ट
प्रमुख खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी
शाकिब और लिटन दिसंबर में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की आखिरी टेस्ट टीम में थे। तमीम इकबाल, शादमान इस्लाम, इबादत हुसैन और शोरफुल इस्लाम की टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
कमर की चोट के कारण तमीम भारत के खिलाफ खेलने से चूक गए थे वह भी अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं।
इबादत भी चोट के कारण ही भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे अब वो भी वापसी के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट
भारत के खिलाफ धमाकेदार डेब्यू करने वाले जाकिर चोट के कारण बाहर
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शादमान ने टीम में जाकिर हसन की जगह ली है, जो बाएं अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं। जाकिर ने भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक बनाया था।
नासुम अहमद, यासिर अली, नुरुल हसन, अनामुल हक और रेजौर रहमान राजा को टीम से बाहर कर दिया गया है।
बांग्लादेश ने पिछले दो हफ्तों में सिलहट और चटगांव में हुई वनडे और टी-20 सीरीज में आयरलैंड को क्रमशः 2-0 और 2-1 से हराया था।
रिपोर्ट
बांग्लादेश की टेस्ट टीम
आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तमीम इकबाल, शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरफुल इस्लाम और महमूदुल हसन जॉय।
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाला आगामी एकमात्र टेस्ट मैच 4 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।