Page Loader
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: बारिश के कारण रद्द हुआ दूसरा वनडे, बांग्लादेश ने बनाए थे 349 रन
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने किया था दमदार प्रदर्शन (फोटो: ट्विटर/@BCBtigers)

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: बारिश के कारण रद्द हुआ दूसरा वनडे, बांग्लादेश ने बनाए थे 349 रन

Mar 20, 2023
08:28 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया है। बांग्लादेश की पारी समाप्त होने के बाद आई बारिश ने आयरलैंड को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया। लगभग ढाई घंटे तक बारिश बंद होने का इंतजार करने के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

लेखा-जोखा

ऐसी रही बांग्लादेश की पारी

बांग्लादेश द्वारा बनाया गया स्कोर वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर हो चुका है। इससे पहले उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में 338/8 का स्कोर बनाया था। मुशफिकुर रहीम ने केवल 60 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली और बांग्लादेश के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। रहीम ने अपने करियर का नौवां वनडे शतक लगाया है और साथ ही 7,000 रन भी पूरे किए हैं।