
ढाका टेस्ट: आयरलैंड की बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दमदार वापसी, ऐसा रहा तीसरा दिन
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में मैच में मेहमान टीम ने जबरदस्त वापसी की है।
मैच के तीसरे दिन स्टंप के समय आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 286 रन बना लिए हैं। खेल समाप्ति पर एंडी बालबर्नी 71 रन और ग्राहम हुमे 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
आइए ढाका टेस्ट के तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
तीसरे दिन आयरलैंड ने ऐसे की वापसी
मैच के तीसरे दिन आयरलैंड ने दूसरे दिन के स्कोर 27/4 से आगे खेलना शुरू किया।
हेरी टेक्टर और लोर्कन टकनर ने के बीच छठे विकेट के लिए 145 गेंद में 72 रन की साझेदारी ने टीम की मैच में वापसी कराई।
इसके बाद सातवें विकेट के लिए टकनर और मैकब्रायन ने 171 गेंद में 111 रन जोड़ते हुए टीम को और मजबूत किया।
तीसरे दिन आयरलैंड टीम की बांग्लादेश पर बढ़त बढ़कर 131 रन तक पहुंच चुकी है।
रिपोर्ट
टकनर ने डेब्यू टेस्ट में जमाया शतक
युवा बल्लेबाज टकनर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शानदार शतक जमाते हुए अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया।
वह टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाने वाले आयरलैंड के केवल दूसरे ही क्रिकेटर हैं। उनसे पहले केविन ओ ब्रायन ही ऐसा कर पाए हैं।
टकनर ने 66.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 162 गेंद में 108 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का भी जमाया।
रिपोर्ट
तीसरे दिन विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए बांग्लादेशी गेंदबाज
बांग्लादेश के गेंदबाज तीसरे दिन विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए।
दूसरे दिन जहां बांग्लादेश ने 7 ओवर में ही 4 विकेट झटक लिए थे, वहीं तीसरे दिन पूरे दिन संघर्ष करने के बाद 4 विकेट ही ले पाए।
दूसरी पारी में मेजबान टीम की ओर से तैजुल इस्लाम 4 विकेट लेकर सफल गेंदबाज रहे हैं।
इसके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन अब तक 2 विकेट ले चुके हैं। इबादत हुसैन और शोरफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट लिया है।
रिपोर्ट
ओवरऑल मैच में बांग्लादेश का पलड़ा भारी
आयरलैंड ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मैच में भले ही दमदार वापसी की हो, लेकिन मैच में ओवरऑल पलड़ा बांग्लादेश का ही भारी नजर आ रहा है।
फिलहाल आयरलैंड की कुल बढ़त केवल 131 रन की ही हुई है। ऐसे में अगर उसे जीत के लिए सोचना है तो बढ़त में काफी इजाफा करना होगा।
इससे पूर्व आयरलैंड ने पहली पारी में 214 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे।