बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: लोर्कन टकनर बने टेस्ट शतक जमाने वाले दूसरे आयरिश खिलाड़ी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज लोर्कन टकनर ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार शतक जमा दिया।
यह टकनर के टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला ही शतक रहा और इसे उन्होंने 149 गेंद में पूरा किया। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है।
टकनर की यादगार पारी की बदौलत ही आयरलैंड मुकाबले में वापसी करने में कामयाब हो पाई है।
आइए टकनर की पारी और टेस्ट आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही टकनर की पारी और साझेदारी
टकनर ने पहली पारी में भी अच्छी लय के साथ बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह 37 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे।
दूसरी पारी में उन्होंने उस कसर को पूरा करते हुए जुझारू पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 66.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 162 गेंद में 108 रन बनाए।
टकनर ने छठे विकेट के लिए हैरी टैक्टर (56) और सातवें विकेट के लिए एंड्यू बालबर्नी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
रिपोर्ट
आयरलैंड के दूसरे टेस्ट शतकवीर हैं टकनर
जैसा कि पूर्व में बताया गया कि दाएं हाथ के बल्लेबाज टकनर आयरलैंड टीम की ओर से टेस्ट शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज ही हैं।
उनसे पहले इस उपलब्धि को हासिल करने का श्रेय इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक केविन ओ ब्रायन (118) को जाता है।
आयरलैंड टीम अपना चौथा टेस्ट मैच में ही खेल रही है। इस साल टीम दो और टेस्ट मैच खेलेगी। इस टीम ने लगातार अपने खेल से प्रभावित किया है।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है टकनर का टेस्ट करियर
टकनर आयरलैंड के लिए अपनी पहला ही टेस्ट खेल रहे हैं और वह तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।
26 साल के टकनर अपने टेस्ट करियर की 2 पारी में अब तक 72.50 की औसत और 61.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 145 रन बना चुके हैं।
आयरलैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन ब्रायन ने बनाए हैं। उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारी में 258 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर बालबर्नी (165) हैं।
रिपोर्ट
दूसरी पारी में ऐसी रही आयरलैंड की बल्लेबाजी
आयरलैंड की शुरुआत दूसरी पारी में बेहद खराब रही थी। टीम ने दूसरे दिन के अंतिम ओवर्स में 13 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।
माना जा रहा था कि आयरलैंड तीसरे दिन के पहले सत्र में ही हथियार डाल देगी।
हालांकि, टेक्टर (56), टकनर और एंडी मैकब्रायन के संघर्ष के चलते टीम अभी तक मैच में बनी हुई है।
इससे पूर्व आयरलैंड ने पहले पारी में 214 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने 369 रन बनाए थे।