Page Loader
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: इकलौते टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
4 अप्रैल से खेला जाएगा बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच टेस्ट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: इकलौते टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 03, 2023
04:07 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड क्रिकेट टीम 4 अप्रैल से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ ढाका में इकलौता टेस्ट में खेलेगी। आयरिश टीम ने अब तक कोई टेस्ट नहीं जीता है और एंड्रयू बालबर्नी की कप्तानी में टीम नया इतिहास लिखने की कोशिश करेगी। हालांकि, उनके लिए बांग्लादेश की कठिन चुनौती रहने वाली है, जो अपने घर पर किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

आयरलैंड 

आयरलैंड ने 2018 में खेला था अपना पहला टेस्ट 

आयरलैंड ने अब तक सिर्फ 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें हार मिली है। साल 2018 में आयरलैंड ने अपना पहला टेस्ट पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 5 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद 2019 में आयरलैंड के खिलाफ उन्हें 7 विकेट से शिकस्त मिली थी। आयरिश टीम ने अपना पिछला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में खेला था, जिसमें उन्हें 143 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

बांग्लादेश 

बांग्लादेश ने जीता था 2022 में अपना पिछला टेस्ट 

बांग्लादेश ने अब तक कुल 136 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 16 में उन्हें जीत मिली है और 102 में हार का सामना करना पड़ा है। इनके अलावा 18 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। बांग्लादेश ने अपना पिछला टेस्ट 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था। अपने घर पर खेलते हुए बांग्लादेश ने 71 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 10 में उन्हें जीत और 47 में हार (ड्रॉ-14) मिली है।

आयरलैंड 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है आयरलैंड 

बांग्लादेश दौरे पर मौजूद आयरलैंड की टीम से ज्यादातर खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में ढाका में कई खिलाड़ी पहली बार टेस्ट खेलते हुए नजर आने वाले हैं। आयरिश टीम को अपने कप्तान बालबर्नी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। संभावित टीम: मरे कॉमिन्स, जेम्स मैक्कलम, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, पीजे मूर, कर्टिस कैम्फर, लोरकन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, ग्राहम ह्यूम और मैथ्यू हम्फ्रीस।

बांग्लादेश 

ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की टीम 

बांग्लादेश की टेस्ट टीम में तमीम इकबाल की वापसी हुई है, जो पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं, वह इसे टेस्ट क्रिकेट में भी बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। संभावित टीम: तमीम इकबाल, शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास (विकेटकीपर), मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन, मुशफिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम और एबादत हुसैन।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: लिटन दास और लोरकन टकर। बल्लेबाज: तमीम इकबाल (उपकप्तान), मुशफिकुर रहीम (कप्तान) और एंड्रयू बालबर्नी। ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन, हैरी टेक्टर और मेहदी हसन मिराज। गेंदबाज: तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम और मार्क अडायर। आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 4 अप्रैल से ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से फैन कोड एप पर देखा जा सकता है।