बांग्लादेश बनाम भारत: शुभमन गिल ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ दिया है। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। उन्होंने अपने 12वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। शुभमन इससे पहले चार अर्धशतक लगा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन पहली पारी में 40 बॉल में 20 रन बनाकर आउट हुए थे। शुभमन का अंतरराष्ट्रीय करियर में यह दूसरा शतक है। उन्होंने वनडे में भी एक शतक लगा रखा है।
रोहित शर्मा की जगह मिला मौका
शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। रोहित चोट के कारण पहले टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। शुभमन ने मौके को भुनाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 152 गेंद का सामना किया और 110 रन बनाए। इस दौरान पंजाब के इस बल्लेबाज ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 72.36 का रहा। इसके साथ ही भारत ने पहले टेस्ट में अपनी स्थिती मजबूत कर ली है।
शुभमन और राहुल ने की साल की सबसे बड़ी साझेदारी
शुभमन और केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। यह इस साल टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। राहुल और शुभमन के अलावा रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा इस साल भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी की है। इस साल भारत की पहले विकेट के लिए साझेदारी क्रमश: 70, 52, 42, 41, 36, 31, 27, 24, 20, 10 और 4 की रही है।
शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू
शुभमन ने 2020-21 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। तब से उन्होंने 12 मैचों में 700 से अधिक रन (709) बनाए हैं। उनका औसत 33.76 का रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ गाबा में अपना 91 रन बनाए थे। वह उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। शुभमन को भारत के लिए वनडे और टेस्ट में तो मौका मिला है, लेकिन ये खिलाड़ी अभी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 में डेब्यू नहीं कर पाया है।
शुभमन के अलावा कुलदीप का भी शानदार प्रदर्शन
शुभमन और कुलदीप यादव दोनों भारतीय टीम के स्थाई सदस्य नहीं हैं और दोनों ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। बांग्लादेशी बल्लेबाजी भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की फिरकी में उलझ गए। पांच विकेट लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। कुलदीप ने अपने 16 ओवरों में 2.54 की इकॉनमी से 40 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और नुरुल हसन के रूप में प्रमुख विकेट हासिल किए हैं।