
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे टीम की कमान संभालेंगे रोहित शर्मा, जडेजा की जगह शाहबाज को मौका
क्या है खबर?
नियमित कप्तान रोहित शर्मा 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे।
न्यूजीलैंड दौरे से बाहर रहे केएल राहुल और विराट कोहली की भी वनडे टीम में वापसी हुई है।
वहीं चोटिल यश दयाल और रवींद्र जडेजा की जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और आलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है।
आइये जानते हैं भारतीय टीम और बांग्लादेश दौरे से जुड़ी अहम जानकारी।
जडेजा बाहर
बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए जडेजा
इससे पहले अटकल लगाई जा रही थी कि जडेजा बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे या नहीं, इस बात से भी पर्दा उठ गया है।
उन्हें एशिया कप के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिससे वे अभी तक नहीं उबर पाए हैं।
इसी कारण वे ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी-20 विश्व कप 2022 में भी नहीं खेले थे।
अनफिट होने के चलते ही उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था।
टीमें
बांग्लादेश दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर) , शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अहमद, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
शेड्यूल
भारत के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल
बांग्लादेश और भारत के बीच 4 और 7 दिसंबर को पहले दो वनडे मैचों की मेजबानी ढाका करेगा। तीसरा मैच 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा।
इस बीच इंडिया-A के दो चार दिवसीय मैच 29 नवंबर से 2 दिसंबर (कॉक्स बाजार) और 6-9 दिसंबर (सिलहट) तक खेले जाएंगे।
इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, पहला मैच 14-18 दिसंबर (चटगांव) और दूसरा मैच 22-26 दिसंबर (ढाका) के बीच खेला जाएगा।
पुजार और उमेश
पुजारा, उमेश खेलेंगे दूसरा चार दिवसीय मैच
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव दूसरे चार दिवसीय मैच में इंडिया-A के लिए खेलेंगे।
पुजारा और उमेश दोनों ने हाल ही में इंग्लैंड की घरेलू समर में भाग लिया।
इसके बाद दोनों ने चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया।
उमेश आखिरी बार भारत के लिए 2021/22 के दक्षिण अफ्रीका दौरे (केपटाउन टेस्ट) में खेले थे।
इस बीच, पुजारा ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भाग लिया था।
इंडिया-A
चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया-A टीम
पहले चार दिवसीय मैच के लिए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ।
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए टीम: अभिमन्यु, कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, सरफराज खान, उपेंद्र यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, केएस भरत।