पहला टेस्ट: भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंची, दबाव में घिरी बांग्लादेश
चटोग्राम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं। जाकिर हुसैन 17 और नजमुल हुसैन शांतो 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
मजबूत स्थिति में पहुंचा भारत
भारत ने शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी 258/2 रन बनाकर घोषित की थी। इससे पूर्व भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाकर स्थिति मजबूत कर ली थी। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पहली पारी में 150 रनों पर सिमटने के बाद भारत को 254 रनों की अतिमहत्वपूर्ण बढ़त मिली थी। फिलहाल मैच में दो दिन का खेल शेष है और मेहमान गेंदबाजों की लय देखते हुए बांग्लादेश की मैच में बड़े अंतर से हार तय नजर आ रही है।
पुजारा घोषित पारी में भारत के लिए सर्वाधिक शतक बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज
पुजारा भारत की ओर से टेस्ट में पारी घोषित करने के समय सर्वाधिक शतक पूरा करने वाले पांचवें बल्लेबाज बने हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर (17) पहले, राहुल द्रविड़ (14) दूसरे, कोहली (12), सुनील गावस्कर (10) चौथे और पुजारा (8) पांचवें नंबर पर हैं।
भारत ने दूसरी पारी में की आक्रामक बल्लेबाजी
भारत ने दूसरी पारी में पहली पारी की अपेक्षा काफी तेजी से रन बनाते हुए 61.4 ओवर में ही 258 रन ठोक दिए। पहले विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 138 गेंदों में 70 रनों की ठोस साझेदारी की। दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा और गिल के बीच 162 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी हुई। तीसरे विकेट के लिए पुजारा और विराट कोहली ने 73 गेंदों में 75 रन जोड़े।
गिल ने जमाया टेस्ट करियर का पहला शतक
शुभमन ने 72.37 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 152 गेंदों में 110 रन बनाते हुए अपना पहला टेस्ट शतक जमाया। साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन का ये 12वां टेस्ट मैच है। उन्होंने 23 पारियों में अब तक 33.76 की औसत के साथ 709 रन बनाए हैं। 23 साल के शुभमन ने अपने करियर में अब तक चार अर्धशतक भी जमाए हैं।
पुजारा ने जमाया टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक
भारत के अनुभवी बल्लेबाज पुजारा ने 51 पारियों और तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया। यह उनके टेस्ट करियर का 19वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 130 गेंदों में पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका सबसे कम गेंदों में बनाया गया शतक है। 34 साल के स्टाइलिश बल्लेबाज पुजारा भारत की ओर से आठवें सबसे ज्यादा टेस्ट रन (6,984) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 206* रनों का है।
बांग्लादेश में शानदार रहा है पुजारा का रिकॉर्ड
पुजारा ने बांग्लादेश में अब तक खेली सभी छह पारियों में 50 से अधिक के स्कोर किए हैं। बांग्लादेश सरजमीं पर उन्होंने 83 (177), 54* (58), 54 (72), 55 (105), 90 (203) और 102* (130) का स्कोर किया है। इसी तरह वह अवे टेस्ट मैचों में भारत की ओर से संयुक्त रूप से छठे सबसे ज्यादा शतक (9) जमाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (29), राहुल द्रविड़ (21), सुनील गावस्कर (18), कोहली (14) और वीरेंद्र सहवाग (10) हैं।
तीसरे दिन 150 रनों पर सिमटी बांग्लादेश पारी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम तीसरे दिन पहली पारी में 150 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई है। मैच के तीसरे दिन टीम ने दूसरे दिन के स्कोर आठ विकेट पर 133 रनों से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने केवल 17 रन जोड़कर अंतिम दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज मेहदी हसन और इबादत हुसैन क्रमशः 16 और 17 रन बनाकर आउट होकर चलते बने। टीम की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 28 रन बनाए।
कुलदीप की फिरकी में फंसी बांग्लादेश टीम, सिराज ने किया कमाल
बांग्लादश की बल्लेबाजी इस मैच में काफी खराब रही। शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद मध्यक्रम ने भी खराब खेल दिखाया। बंगाल टाइगर्स स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की फिरकी में उलझकर ढेर हो गए। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने अपने 16 ओवरों में 2.54 की इकॉनमी से 40 रन देकर पांच विकेट लिए। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लेकर बांग्लादेश को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उमेश यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
कुलदीप का अपने टेस्ट करियर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
कुलदीप का ये टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण (5/40)है। इसके अलावा यह बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी भारतीय स्पिनर द्वारा किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन (5/87, 2015) और सुनील जोशी (5/142, 2000) ने भी पांच विकेट लिए हैं।