
पहला टेस्ट: भारत ने 258/2 पर घोषित की दूसरी पारी, बांग्लादेश को दिया 513 का लक्ष्य
क्या है खबर?
बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
भारत ने अपनी दूसरी पारी चायकाल के बाद दो विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी है।
इसके साथ ही मेहमान टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।
आइये भारत की दूसरी पारी के बारे में जानते हैं।
भारत बल्लेबाजी
दूसरी पारी में कैसी रही भारत की बल्लेबाजी?
पहली पारी की तरह भारत ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की।
पहले विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल और युवा शुभमन गिल ने 138 गेंदों में 70 रनों की ठोस साझेदारी की।
राहुल 23 के स्कोर पर खालिद अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए।
शुभमन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक (110) जमाते हुए अपना प्रभाव दिखाया।
अनुभवी चेतेश्वर पुजारा 102 और विराट कोहली ने 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
शुभमन गिल
शुभमन की शतकीय पारी से मिली भारत को मजबूती
23 साल के शुभमन ने 72.37 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 152 गेंदों में 110 रन बनाए।
इस पारी में उन्होंने 10 चौके और तीन शानदार छक्के भी जमाए।
साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट डेब्यू करने वाले गिल का ये 12वां टेस्ट मैच है।
23 पारियों में अब तक उन्होंने 33.76 की औसत के साथ 709 रन बनाए हैं।
अपने करियर में अब तक उन्होंने चार अर्धशतक भी जमाए हैं।
चेतेश्वर पुजारा
पुजारा की प्रभावशाली पारी
34 साल के चेतेश्वर पुजारा ने 51 पारियों और तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया।
ये उनके टेस्ट करियर का 19वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 130 गेंदों में पूरा किया।
टेस्ट क्रिकेट में ये उनका सबसे कम गेंदों में बनाया गया शतक है।
स्टाइलिश बल्लेबाज पुजारा भारत की ओर से आठवें सबसे ज्यादा टेस्ट रन (6,984) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 206* रनों का है।
पकड़
भारत को मिली महत्वपूर्ण बढ़त
भारत को इस मैच में पहली पारी के आधार पर 254 रनों महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई थी, जो निर्णायक साबित हो सकती है। मेहमानों ने पहली पारी 404 रन बनाए थे।
इस मुकाबले में भारत की जीत की संभावना काफी बढ़ गई है। इस मैच में अभी भी काफी खेल शेष है। ऐसे में मेहमान टीम बड़े अंतर से जीत हासिल कर सकती है।
हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार मिली थी।
कुलदीप यादव
कुलदीप की फिरकी में फंसी बांग्लादेश टीम
बांग्लादश की बल्लेबाजी इस मैच में काफी खराब रही। शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद मध्यक्रम ने भी खराब खेल दिखाया।
बांग्लादेशी बल्लेबाजी स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की फिरकी में उलझकर ढेर हो गए।
चाइनामैन गेंदबाज ने पांच विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।
कुलदीप ने अपने 16 ओवरों में 2.54 की इकॉनमी से 40 रन देकर पांच विकेट लिए।
उन्होंने मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और नुरुल हसन के रूप में प्रमुख विकेट हासिल किए हैं।
जानकारी
कुलदीप के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड
कुलदीप का यह टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण (5/40)है। इसके अलावा यह बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी भारतीय स्पिनर द्वारा किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। बांग्लादेश के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन (5/87, 2015) और सुनील जोशी (5/142, 2000) ने भी पांच विकेट लिए हैं।
बांग्लादेश
तीसरे दिन 150 पर सिमटी बांग्लादेश पारी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम तीसरे दिन पहली पारी में 150 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई है।
मैच के तीसरे दिन टीम ने दूसरे दिन के स्कोर आठ विकेट पर 133 रनों से आगे खेलना शुरू किया।
टीम ने केवल 17 रन जोड़कर अंतिम दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए।
दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज मेहदी हसन और इबादत हुसैन क्रमशः 16 और 17 रन बनाकर आउट होकर चलते बने।
टीम की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 28 रन बनाए।