Page Loader
दूसरा टेस्ट: भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, उनादकट को मिला मौका
भारत ने बनाई हुई है बढ़त (तस्वीर: @BCCI)

दूसरा टेस्ट: भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, उनादकट को मिला मौका

Dec 22, 2022
08:39 am

क्या है खबर?

भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय मीरपुर के मैदान में आमने-सामने है। सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी भारत के लिए यह टेस्ट अहम रहने वाला है। भारत ने कुलदीप यादव की जगह पर जयदेव उनादकट को मौका दिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

टीमें

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, और तस्कीन अहमद। भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

हेड-टू-हेड

बांग्लादेश के खिलाफ अजेय रहा है भारत

भारत के खिलाफ बांग्लादेश अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीत सका है। अब तक दोनों देशों के बीच कुल 12 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 10 में भारत ने जीत दर्ज की है। इनके अलावा दो मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की जमीं पर दोनों देश कुल नौ टेस्ट में आपस में भिड़े हैं, जिसमें सात में मेहमान भारत ने जीत हासिल की है। इसी तरह दो मैच ड्रॉ रहे हैं।

रिकॉर्ड्स

दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

रविचंद्रन अश्विन ने 87 टेस्ट में 2,989 रन बनाए हैं। वह 3,000 रन पूरे करने वाले 24वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। अश्विन ने अब तक 443 विकेट लिए हैं और वह 450 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं। पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने 6,984 रन बनाए हैं। वह 7,000 रन पूरे कर सकते हैं। विराट कोहली (8,094) के पास जॉफ बॉयकॉट (8,114) और केविन पीटरसन (8,181) से आगे निकलने का मौका होगा।

WTC

दूसरे स्थान पर मौजूद है भारत

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीत का बड़ा फायदा हुआ है। भारत अब टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 55.77 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने मौजूदा चक्र में अब तक 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें सात में जीत हासिल की है और चार में हार का सामना किया है। इसके अलावा दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। वहीं, भारत के खिलाफ पहला टेस्ट हारने वाली बांग्लादेश अंतिम यानी नौवें स्थान पर बरकरार है।