पहला टेस्ट: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जानिए दोनों टीमें
भारत और बांग्लादेश की टीमें पहले टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं। भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बता दें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वनडे सीरीज को हारने वाली भारतीय टीम पहले टेस्ट को जीतकर सीरीज की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज। बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, यासिर अली, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और एबादोत हुसैन।
बांग्लादेश के खिलाफ अब तक टेस्ट में अजेय रहा है भारत
अब तक के इतिहास में बांग्लादेश क्रिकेट टीम टेस्ट में भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है। अब तक दोनों देशों के बीच कुल 11 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें नौ में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं। बांग्लादेश की जमीं पर दोनों देश कुल आठ टेस्ट में आपस में भिड़े हैं, जिसमें छह में मेहमान भारत ने जीत हासिल की है।
पहले टेस्ट में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 8,074 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में इंग्लैंड के जॉफ बॉयकॉट (8,114) और केविन पीटरसन (8,181) से आगे निकल सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 6,792 रन बनाए हैं। वह दिलीप वेंगसरकर (6,868) को पीछे छोड़कर आठवें सर्वाधिक रन वाले भारतीय बन सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 442 विकेट लिए हैं। वह 450 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बन सकते हैं।
WTC में दोनों टीमों की स्थिति
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को देखते हुए यह सीरीज भारत के लिए अहम रहने वाली है। WTC के मौजूदा चक्र में भारत ने छह टेस्ट जीते हैं जबकि चार में हार झेली है। फिलहाल 52.08 प्रतिशत अंको के साथ भारत अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने सिर्फ एक टेस्ट जीता है और आठ में हार झेली है। अंक तालिका में बांग्लादेश अखिरी नौवें स्थान पर है।