
पहला वनडे: भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इस समय ढाका के क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की टीमें पहले वनडे मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जीत से शुरुआत करना चाहेगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश का पिछले कुछ समय में घरेलू वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन रहा है। वह इसे बरकरार रखना चाहेंगे।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान और एबादोत हुसैन।
जानकारी
ऋषभ पंत वनडे सीरीज से बाहर
भारत की टीम से आज तेज गेंदबाज कुलदीप सेन अपना वनडे अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू कर रहे हैं।
वहीं ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है।
BCCI ने अपने बयान में कहा, "BCCI की मेडिकल टीम के परामर्श से ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे। कोई रिप्लेसमेंट नहीं जोड़ा गया है। वहीं अक्षर पटेल पहले वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।"
हेड-टू-हेड
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रहा है दबदबा
अब तक दोनों देशों के बीच 36 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 30 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि पांच में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है। इनके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है।
वहीं बांग्लादेश की धरती पर अब तक दोनों टीमों के बीच 22 मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि चार मैच में मेजबान टीम जीती है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 75.55 की औसत से 680 रन बनाए हैं।
अय्यर ने अपनी पिछली पांच वनडे पारियां में 49, 80, 28*, 113* और 50 के स्कोर किए हैं।
मोहम्मद सिराज ने इस साल 24.00 की औसत से 18 विकेट लिए हैं।
भारत के खिलाफ शाकिब ने 36.93 की औसत से 591 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 19 विकेट लिए हैं।
लिटन ने इस साल 62.50 की औसत से 500 रन बनाए हैं।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रोहित ने 33 वनडे में अब तक की औसत से 9,376 रन बना लिए हैं। वह मोहम्मद अजहरुद्दीन (9,378) को पीछे छोड़कर वनडे में भारत की ओर से छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 495 छक्के लगा लिए हैं। वह सिर्फ पांच छक्के और लगाकर 500 छक्के पूरे कर सकते हैं।
शाकिब (285) विकेटों के मामले में अजीत अगरकर (288) को पीछे छोड़ सकते हैं।