LOADING...
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला 
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादे क्रिकेट टीम के बीच पहला मैच 9 मार्च को खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@BCBtigers)

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला 

Mar 05, 2023
06:32 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 9 मार्च से 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जाएगा,वहीं दूसरा और तीसरा मैच ढाका में होगा। बांग्लादेश की टीम वनडे सीरीज हार चुकी है। ऐसे में शाकिब अल हसन की अगुवाई में बांग्लादेश वनडे सीरीज में हार का बदला लेकर प्रतियोगिता की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। इस सीरीज में कुछ दिलचस्प आपसी मुकाबले देखने को मिलेंगे। आइए उन पर एक नजर डालते हैं।

#1

जोस बटलर बनाम शाकिब अल हसन 

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस साल पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे। उन पर इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम काफी निर्भर करता है। वह पारी की शुरुआत करने आते हैं। ऐसे में पॉवरप्ले में शाकिब अपने अनुभव के साथ उनका विकेट हासिल करना चाहेंगे। बटलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 1 मैच में 18 रन बनाए हैं। शाकिब ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 ओवर गेंदबाजी की है और 24 रन दिए हैं। उन्होंने भी इंग्लैंड के खिलाफ एक ही मुकाबला खेला है।

#2 

लिटन दास बनाम जोफ्रा आर्चर 

लिटन दास इस साल अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे। 2022 में उनका बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने 19 मैच में 140.20 की शानदार स्ट्राइक रेट से 544 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए थे। चोट के बाद वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलेंगे। उनकी तेज गेंदें लिटन को परेशान कर सकती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में वापसी करते हुए आर्चर ने 40 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

#3

मोईन अली बनाम मेहदी हसन 

मोईन अली इंग्लैंड के लिए मध्यक्रम में लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 158.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। ऐसे में मेहदी हसन बीच के ओवरों में उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। पिछले साल उन्होंने 8 से कम की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी। इसी के साथ 24.00 की औसत से उन्होंने 6 मैच में 4 विकेट झटके थे। मोईन को इनसे बच के रहना होगा।

#4

फिल सॉल्ट बनाम मुस्तफिजुर रहमान 

फिल सॉल्ट इंग्लैंड के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले साल 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 161.18 की स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 88 रन की एक शानदार पारी खेली थी। बांग्लादेश के अनुभवी गेंदबाजी मुस्तफिजुर रहमान उनको सीरीज में परेशान कर सकते हैं। उन्होंने 78 मैच में 21.94 की शानदार औसत से 97 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 4 विकेट तीन बार और 5 विकेट एक बार लिया है।