वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 में मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम आमने-सामने है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं। इंग्लैंड को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं बांग्लादेश की टीम ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। आइए मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड और रीस टॉपले। बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान। मोईन अली को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह रीस टॉपले आए हैं।
कैसी है धर्मशाला स्टेडियम की पिच?
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। यहां शुरुआती ओवरों में गेंद काफी स्विंग होती है। हालांकि, इस पिच पर एक समान उछाल है, जिसमें बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाने के बाद खूब रन बना सकते हैं। पिच पर बीतते वक्त के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। कुल मिलाकर इस स्टेडियम में गेंद और बल्ले के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिलता है।
स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर
धर्मशाला के मैदान पर पहला मैच 27 जनवरी, 2013 को खेला गया था। यह मैच भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। यहां पर अब तक 5 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 4 मैच अपने नाम किए हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर भारत (330/6 बनाम वेस्टइंडीज, 2014) ने बनाया है। न्यूनतम टीम स्कोर भी भारतीय टीम (112/10 बनाम श्रीलंका, 2010) के नाम ही दर्ज है।
कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम?
धर्मशाला में मंगलवार (10 अक्टूबर) को मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है और मैच के दौरान ज्यादा दिक्कत नहीं आने वाली है। दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसके 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। मैच सुबह खेला जा रहा है ऐसे में ओस की कोई समस्या देखने को नहीं मिलने वाली है।
इन खिलाड़ियों का रहा है धर्मशाला में शानदार प्रदर्शन
धर्मशाला के मैदान पर विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 106.00 की औसत से 3 पारियों में 212 रन बनाए हैं। इयान बेल ने अपनी इकलौती पारी में 113 रन बनाए हैं। बांग्लादेश से नजमुल हसन शांतो और मेहदी हसन मिराज भी 1-1 अर्धशतक लगा चुके हैं। हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, सुरंगा लकमल और टिम ब्रेसनेन ने यहां संयुक्त रूप से सर्वाधिक 4-4 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश की ओर से मिराज और कप्तान शाकिब ने 3-3 विकेट लिए हैं।