बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में सोमवार को आमने-सामने होंगी। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ढाका में खेला गया दूसरा वनडे जीतकर पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। दूसरी ओर बांग्लादेश टीम घरेलू परिस्थितियों में भी दबाव में नजर आ रही है। आइए, इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
शानदार लय में चल रही है इंग्लिश टीम
इंग्लैंड टीम इस समय शानदार लय में है और खेल के हर विभाग में दमदार प्रदर्शन कर रही है। पहले मैच में जहां डेविड मलान ने शतक जमाया, तो दूसरे वनडे में जेसन रॉय ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम को संभाला। गेंदबाजी में आदिल राशिद और सैम कर्रन लय में हैं। संभावित एकादश: जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, डेविड मलान, जेम्स विंस, विल जैक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल राशिद।
चुनिंदा खिलाड़ियों के भरोसे बांग्लादेश टीम
बांग्लादेश टीम की सबसे बड़ी कमजोरी यही है कि वह कुछ खिलाड़ियों के भरोसे रहती है। अनुभवी शाकिब अल हसन मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें अन्य खिलाड़ियों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते टीम कमजोर पड़ रही है। संभावित एकादश: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, मेहंदी हसन, अफीफ हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तैजुल इस्लाम।
बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड वनडे मैचों के आंकड़े
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 23 बार आमना-सामना हुआ है। इंग्लिश टीम इनमें से 19 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर बांग्लादेश ने सिर्फ 4 मैच ही जीते हैं। बांग्लादेश टीम घर में भी विरोधियों के खिलाफ दबाव में ही रही है। बांग्लादेशी सरजमीं पर दोनों के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने 10 और बांग्लादेश ने 2 जीते हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
विकेटकीपर बटलर ने पिछले 9 मैचों में 101.54 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए हैं। मलान ने पिछले 8 मैचों में 93.16 की स्ट्राइक रेट से 450 रन बनाए हैं। तमीम ने पिछले 7 मैचों में 72.99 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं। स्पिनर राशिद ने पिछले 8 मैचों में 7.76 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन ने पिछले 10 मैचों में 5.86 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: मुशफिकुर रहीम और जोस बटलर (कप्तान)। बल्लेबाज: जेम्स विंस, जेसन रॉय और डेविड मलान। ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन, सैम कर्रन (उपकप्तान) और मोईन अली। गेंदबाज: आदिल राशिद, तस्कीन अहमद, मार्क वुड। बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 6 मार्च (सोमवार) को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से फैन कोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।