बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज ने लगाया चौथा शतक, जानिए आंकड़े
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक (145) लगाया। यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक रहा। यह अफगानिस्तान की ओर से वनडे में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना है। अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान उन्होंने इब्राहिम जादरान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी भी की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही गुरबाज की शतकीय पारी
चटगांव में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अफगानिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत करने आए गुरबाज ने आकर्षक शॉट लगाए। अच्छी लय में नजर आ रहे गुरबाज ने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 100 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया। वह 125 गेंदों में 145 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।
गुरबाज ने जादरान के साथ मिलकर की रिकॉर्ड साझेदारी
गुरबाज ने जादरान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 256 रन की साझेदारी की। यह अफगान टीम से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इस जोड़ी ने मोहम्मद शहजाद और करीम सादिक के 218 रनों की अटूट साझेदारी (दूसरे विकेट लिए) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। गुरबाज और जादरान की यह साझेदारी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बनी है।
गुरबाज ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
गुरबाज की आज की पारी (145) वनडे प्रारूप में अफगानिस्तान की ओर से दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया। बता दें कि अफगान टीम से सबसे बड़ी पारी इब्राहिम जादरान (162 रन बनाम श्रीलंका, 2022) ने खेली थी। यह उनका बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा शतक है। इसके अलावा यह बांग्लादेश के विरुद्ध किसी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा खेली चौथी सबसे बड़ी पारी है। इस सूची में दिनेश रामदीन (168), क्विंटन डिकॉक (159*) और शाई होप (146*) उनसे आगे हैं।
गुरबाज के वनडे करियर पर एक नजर
विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज ने 2021 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने अब तक 20 वनडे में लगभग 40 की औसत और 88.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 700 से अधिक रन बना लिए हैं। उन्होंने 4 शतकों के अलावा 2 अर्धशतक लगाए हैं। वह फिलहाल अफगानिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में 13वें सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।