एकमात्र टेस्ट: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हावी हुआ बांग्लादेश, ऐसा रहा मैच का दूसरा दिन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच ढाका में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। दूसरे दिन स्टंप के समय बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं। जाकिर हसन 54 और नजमुल हुसेन शांतो 54 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश ने शानदार बल्लेबाजी के बाद अपनी बढ़त को 370 रन तक पहुंचा दिया है। आइए दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश की मैच पर पकड़ काफी मजबूत
बांग्लादेश टीम ने इस मुकाबले में अपनी पकड़ काफी हद तक मजबूत कर ली है। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 382 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पहली पारी में 39 ओवर खेलकर 146 रन ही बना पाई थी। पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 236 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है। टीम की यही बढ़त उसकी जीत में निर्णायक साबित हो सकती है।
39 ओवर में ही ढेर हुई अफगानिस्तान टीम
गेंदबाजी में दिल खोलकर रन लुटाने के बाद अफगानिस्तानी की बल्लेबाजी भी काफी निराशाजनक रही। टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक छूने को तरस गए। टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी अफसर जजई ने खेली। इसके अलावा नासिर जमाल ने 35 रनों का योगदान दिया। टीम की ओर से सबसे बड़ी और एकमात्र अर्धशतकीय साझेदारी (65 रन) इन्हीं दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए हुई।
बांग्लादेश ने दूसरे दिन 20 रनों के भीतर गंवाए अंतिम 5 विकेट
पहले दिन अपनी बल्लेबाजी ताकत दिखाने वाली बांग्लादेश टीम दूसरे दिन पहले सत्र में ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आई। टीम ने 362 पर 5 विकेट से दिन के खेल की शुरुआत की। हालांकि, 20 रनों के भीतर ही अंतिम 5 विकेट गिरने से टीम 382 तक पहुंचने में कामयाब हो पाई। दूसरे दिन पहली पारी में बांग्लादेश ने केवल 7 ओवर ही बल्लेबाजी की और ढेर हो गई।
अफगानिस्तान के निजात मूसद ने चटकाए 5 विकेट
इस मुकाबले में अफगानिस्तान की ओर से सबसे यादगार प्रदर्शन तेज गेंदबाज निजात मसूद की ओर से देखने को मिला। पहली पारी में जब सभी अफगानी गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी तब मसूद ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए। अपने डेब्यू टेस्ट में यह उनका पहला 5 विकेट हॉल रहा। 16 ओवर के स्पैल में उन्होंने 4.90 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 79 रन देकर पंजा खोला।
मुशफिकुर रहीम ने छुआ 5,500 टेस्ट रनों का आंकड़ा
बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक मुशफिकुर रहीम ने पहली पारी के दौरान अपने 5,500 टेस्ट रनों के आंकड़े को पार कर लिया। रहीम (5,545) बांग्लादेश के सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर तमीम इकबाल (5,134) का नाम है। रहीम ने पहली पारी में 61.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 47 रन बनाए।