
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: नजमुल हुसैन शांतो ने लगाया वनडे करियर का छठा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम 37.2 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। जवाब में बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बांगलदेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक लगाया। वह 83 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे।
प्रदर्शन
मिराज और शांतो के बीच हुई मैच जिताऊ साझेदारी
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। तंजीद हसन ने 13 गेंदों पर 5 और लिटन दास ने 18 गेंदों पर 13 रन बनाए।
इसके बाद मेहदी हसन मिराज और शांतो के बीच तीसरे विकेट के लिए 97 रनों के साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने बांग्लादेश को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
29वें ओवर की पहली गेंद पर मिराज पवेलियन लौटे, लेकिन शांतो दूसरे झोर पर डटे रहे। शाकिब ने 19 गेंदों पर 14 रन बनाए।
प्रदर्शन
वनडे में शांतो का प्रदर्शन
शांतो ने 20 सितंबर, 2018 को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 31 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान 30 पारियों में उन्होंने 33.34 की औसत और 78.55 की स्ट्राइक रेट से 967 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 3 शतक भी लगाए हैं।
वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन है। इसके अलावा उन्होंने 23 टेस्ट में 1,283 रन और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 566 रन बनाए हैं।