
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: मेहदी हसन मिराज का ऑलराउंड प्रदर्शन, लगाया वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के तीसरे मुकाबले में शनिवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर में ऑलआउट होकर 157 रन बनाए।
जवाब में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से मेहदी हसन मिराज ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 73 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली।
इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 78.08 की रही। यह उनके वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं।
प्रदर्शन
गेंदबाजी में भी किया कमाल
बल्लेबाजी से पहले मिराज ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 9 ओवर में 2.80 की इकॉनमी से 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
मिराज ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (18) का विकेट चटकाया। इसके अलावा उन्होंने राशिद खान (9) और मुजीब उर रहमान (1) को बोल्ड किया।
उनके अलावा बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने भी 3 विकेट लिए। साथ ही शोरफुल इस्लाम को 2 और तस्कीन अहमद-मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 सफलता मिली।
प्रदर्शन
वनडे में मिराज का प्रदर्शन
25 मार्च, 2017 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले मिराज ने 82 मुकाबलों में 91 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उनकी औसत 33.65 की और इकॉनमी 4.73 की रही है। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 विकेट का रहा है।
इसके अलावा वनडे की 56 पारियों में इस बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने 23.24 की औसत और 78 की स्ट्राइक रेट से 1,103 रन भी बनाए हैं। नाबाद 112 रन बल्लेबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।