Page Loader
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: मुश्फिकुर रहीम ने लगाया वनडे करियर का 45वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
रहीम ने वनडे में 45 अर्धशतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: मुश्फिकुर रहीम ने लगाया वनडे करियर का 45वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jul 08, 2023
09:52 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच को अफगानिस्तान ने 142 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इसमें बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने 85 गेंदों पर 69 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी लगाए। फजलहक फारूकी ने उन्हें पवेलियन भेजा। यह रहीम के वनडे करियर का 45वां अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 9 शतक भी लगाए हैं।

प्रदर्शन

250वां वनडे खेल रहे थे रहीम

रहीम बांग्लादेश के लिए वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 250 वनडे की 234 पारियों में 37.21 की औसत और 79.71 की स्ट्राइक रेट से 7,257 रन बनाए हैं। बांग्लादेश की ओर से वनडे में तमीम इकबाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इकबाल ने 241 वनडे में 36.62 की औसत और 78.54 की स्ट्राइक रेट से 8,313 रन बनाए हैं। रहीम बांग्लादेश की ओर से 250 वनडे मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।