बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान ने जमाया वनडे करियर का चौथा शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच चटगांव में खेले जा रहे दूसरे मैच में शनिवार को सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक जमाया।
जादरान के वनडे क्रिकेट करियर का यह चौथा शतक रहा और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 118 गेंदें खेलीं। इस मैच में अफगानिस्तान टीम की ओर से रहमतुल्लाह गुरबाज (145) भी शतक जमाकर अच्छी बल्लेबाजी की।
आइए जादरान की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही जादरान की पारी और साझेदारी
अफगानिस्तान के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक जादरान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
उन्होंने पारी में 84.03 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 119 गेंद में 100 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का भी जमाया।
जादरान और गुरबाज के बीच इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए 221 गेंदों में 256 रनों की साझेदारी ने मैच रुख ही बदलकर रख दिया।
रिपोर्ट
जादरान के वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज जादरान ने अपने वनडे करियर में अब तक 13 मैच खेले हैं, लेकिन इसी में उन्होंने अपनी क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया है।
13 पारियों में वह अब तक 2 बार नाबाद रहते हुए 67.91 की औसत और 86.06 की स्ट्राइक रेट से 747 रन बना चुके हैं।
वह 4 शतकों के अलावा अब तक 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 162 रन का है।
रिपोर्ट
जादरान और गुरबाज के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी
दूसरे वनडे मुकाबले में जादरान और गुरबाज के बीच हुई साझेदारी अफगानिस्तान की ओर से किसी भी विकेट के लिए हुई अब तक सबसे बड़ी साझेदारी (256) का रिकॉर्ड है।
इससे पूर्व यह रिकॉर्ड मोहम्मद शहजाद और करीम शकीब की जोड़ी के नाम दर्ज था। दोनों ने साल 2010 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 218* रन जोड़े थे।
तीसरे नंबर पर नूर अली जादरान और शहजाद हैं जिन्होंने 2010 में ही कनाडा के खिलाफ 205 रन जोड़े थे।
जानकारी
अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक वनडे शतक जमाने वाले बल्लेबाज
जादरान अफगानिस्तान की ओर से संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक वनडे शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जादरान के साथ ही गुरबाज भी वनडे में 4 शतक जमा चुके हैं। पहले नंबर पर शहजाद (6) और दूसरे स्थान पर रहमत शाह (5) हैं।
रिपोर्ट
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दिया 332 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर अफानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इस पर अफगानिस्तान ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 331 रन बनाए।
टीम को दुर्भाग्यशाली ही कहा जाएगा क्योंकि इतनी बढ़िया शुरुआत मिलने के बाद भी टीम 331 रन ही बना पाई।
जादरान और गुरबाज की पारियों से एक समय लग रहा था कि टीम 400 का आंकड़ा पार कर लेगी।
हालांकि, हालात ऐसे बिगड़े कि 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।