बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच हुई रिकॉर्ड 256 रनों की साझेदारी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अफगान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। रहमानुल्लाह गुरबाज ने जहां शतक (145) लगाया तो वहीं इब्राहिम जादरान भी शतक (100) पूरा करते ही पवेलियन लौट गए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी हुई। यह अफगानिस्तान की ओर से वनडे में किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
गुरबाज ने बनाए 145 रन
37वें ओवर की पहली गेंद पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा। गुरबाज 125 गेंदों पर 145 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए। शाकिब अल हसन ने उन्हें LBW आउट किया। इससे पहले मोहम्मद शहजाद और करीम सादिक के बीच (16 अगस्त, 2010- बनाम स्कॉटलैंड) दूसरे विकेट के लिए 218* रनों की साझेदारी हुई थी। यह अफगानिस्तान की ओर से किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी थी।