बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। हाल ही में समाप्त हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 2-1 से हराया था। अब टी-20 सीरीज में मेजबान टीम पिछली नाकामी को भुलाकर हिसाब बराबर करना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
टी-20 सीरीज में वापसी करना चाहेगा बांग्लादेश
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज हारना बांग्लादेश के लिए काफी शर्मनाक बात रही है। टीम के लिए संतोषजनक बात ये रही कि उसने अंतिम मैच में जीत दर्ज करते हुए कुछ लाज बचाई। टी-20 टीम की कमान अनुभवी शाकिब अल हसन के हाथों में है। संभावित एकादश: मोहम्मद नईम, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम।
टी-20 में भी कमाल कर सकता है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान टीम ने पिछले कुछ समय से अपने खेल में काफी सुधार किया है। हालांकि, टीम के लिए बड़ी चुनौती यही है कि वह दबाव में बिखर जाती है। इसके अलावा टीम की कुछ खिलाड़ियों पर अत्यधिक निर्भरता भी उसे परेशानी में डाल देती है। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, राशिद खान (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्ला उमरजई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, जिया उर रहमान।
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैचों के आंकड़े
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 9 बार आमना-सामना हुआ है। बांग्लादेश टीम इनमें से केवल 3 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने 6 मैचों में जीत हासिल करते हुए अपना दबदबा कायम कियम किया है। बांग्लादेश की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं। बांग्लादेश ने इनमें से 3 और अफगानिस्तान ने 2 मैच जीते हैं।
ये खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं खास उपलब्धियां
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ी मैच में कुछ विशेष उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। शाकिब (2,345) टी-20 क्रिकेट में 2,500 रन पूरे करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन सकते हैं। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (48) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट पूरे करने से सिर्फ 2 कदम दूर हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले अपने देश के तीसरे गेंदबाज बन सकते हैं। हजरतुल्लाह जजई (995) इस फॉर्मेट में 1,000 रन पूरे करने के करीब हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: रहमतुल्लाह गुरबाज और लिटन दास। बल्लेबाज: नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: शाकिल अल हसन (कप्तान) और मेहदी हसन मिराज। गेंदबाज: तस्कीन अहमद, मुजीब उर रहमान, राशिद खान और मुस्तफिजुर रहमान। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 14 जुलाई (शुक्रवार) को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।