LOADING...
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: दूसरे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हार मिली थी (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: दूसरे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े

Aug 29, 2024
10:08 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से शुरू होगा। यह मैच रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हराया था। ऐसे में शान मसूद की टीम दूसरे मुकाबले को हर हाल में अपने नाम कर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी 

अब तक बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान को सिर्फ 1 बार हराया है। दोनों टीमों ने कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 12 जीते हैं और 1 मैच ड्रॉ रहा है। ऐसे में बांग्लादेश एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देना चाहेगी। अब तक पाकिस्तान ने 5 टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को हराया है। आखिरी बार 2021-22 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया था।

पाकिस्तान टीम

ऐसी हो सकती है पाकिस्तान टीम की संभावित एकादश 

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में एक भी स्पिन गेंदबाज को मौका नहीं दिया था। दूसरी तरफ बांग्लादेश के स्पिनरों ने चौथी पारी में कहर ढाया था। ऐसे में पाकिस्तान अबरार अहमद को मौका दे सकती है। खराब फॉर्म में चल रहे बाबर आजम से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पाकिस्तान की संभावित एकादश: अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और अबरार अहमद।

Advertisement

बांग्लादेश टीम

ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की टीम 

पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने वाली बांग्लादेश की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। ऐसे में वह दूसरे मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी। विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम से टीम को एक और शानदार पारी की उम्मीद होगी। बांग्लादेश की संभावित एकादश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद और नाहिद राणा।

Advertisement

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

शकील ने पिछले 10 मैच में 62.19 की औसत से 995 रन बनाए हैं, वहीं सलमान के बल्ले से पिछले 10 मुकाबले में 44.13 की औसत से 662 रन निकले हैं। बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम ने पिछले 7 मैच में 52.67 की औसत से 632 रन बनाए हैं। शांतो के बल्ले से पिछले 10 मैच में 652 रन निकले हैं। अबरार ने पिछले 6 मैच में 38 विकेट झटके हैं। मेहंदी के नाम पिछले 10 मुकाबलों में 37 विकेट हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: लिटन दास और मोहम्मद रिजवान। बल्लेबाज: बाबर आजम , मुशफिकुर रहीम (उपकप्तान), सऊद शकील (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन, सलमान अली आगा और मेहदी हसन मिराज। गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और शोरफुल इस्लाम। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा।

Advertisement