
एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेशी टीम, शेड्यूल, इतिहास और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
आगामी एशिया कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 31 अगस्त को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी। बांग्लादेश को ग्रुप-B में श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है।
बांग्लादेश अब तक एशिया कप का खिताब नहीं जीत सका है और शाकिब अल हसन की कप्तानी में इस बार टीम नया इतिहास रचना चाहेगी।
आइए इस प्रतियोगिता के लिए चुनी गई बांग्लादेशी टीम और उसके इतिहास से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टीम
एशिया कप 2023 में बांग्लादेश की टीम की प्रमुख बातें
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन चोट के कारण इस प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर अनकैप्ड तंजीम हसन साकिब को शामिल किया गया है।
अपने अब तक के लिस्ट-A करियर में तंजीम ने 37 मैच खेले हैं, जिसमें 28.82 की औसत और 5.44 की इकॉनमी रेट के साथ 57 विकेट लिए हैं।
टीम में लिटन दास, मुशफिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहमान जैसे अनुभवी खिलाड़ी बरकरार है।
जानकारी
ऐसी है बांग्लादेशी टीम
बांग्लादेशी टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तंजीद हसन और तंजीम हसन।
शेड्यूल
श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप-B में मौजूद है बांग्लादेश
30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी
3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
राउंड-2 (सुपर-4)
6 सितंबर- A1 बनाम B2, लाहौर
9 सितंबर- B1 बनाम B2, कोलंबो
10 सितंबर- A1 बनाम A2, कोलंबो
12 सितंबर- A2 बनाम B1, कोलंबो
14 सितंबर- A1 बनाम B1, कोलंबो
15 सितंबर- A2 बनाम B2, कोलंबो
17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो
इतिहास
अब तक 3 बार उपविजेता रही है बांग्लादेशी टीम
बांग्लादेश टीम अब तक एक बार भी एशिया कप की विजेता नहीं बन पाई है। उसे 3 बार उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है।
टीम के लिए बड़ी उपलब्धि यही है कि पिछले 5 में से 3 संस्करणों में उसने फाइनल में प्रवेश किया है। टीम 2012, 2016 (टी-20 प्रारूप) और 2018 में दूसरे स्थान पर रही थी।
बांग्लादेश को 2012 और 2018 संस्करणों के फाइनल में करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
मुशफिकुर रहीम इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 36.78 की औसत से 699 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं।
रहीम के बाद इस सूची में अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल (519) और शाकिब (402) हैं।
बता दें कि इकबाल ने 6 अर्धशतक लगाए हैं। वह एशिया कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक एशिया कप के वनडे संस्करण में बांग्लादेश के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
रज्जाक ने 18 मैचों में 36.18 की औसत से 22 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
रज्जाक के बाद इस सूची में कप्तान शाकिब (19) और मुशरफे मुर्तजा (18) का नंबर आता है।