भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ घर में होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए मजबूत दिखने वाली टीम की घोषणा की है। मुशफिकुर रहीम की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं श्रृंखला में तस्कीन अहमद जो चोट के कारण चल रही एकदिवसीय सीरीज से बाहर थे, उनकी भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। बता दें, पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से खेला जाना है।
जाकिर हसन पहली बार टीम का हिस्सा बने
पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम : महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हसन शंटो, मोमिनुल हक, यासिर अली चौधरी, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, एबादोत हुसैन, शोरफुल इस्लाम, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा, अनामुल हक बिजॉय। टीम में जाकिर हसन को पहली बार टीम का हिस्सा बनाया गया है, वहीं तमीम इकबाल बांग्लादेश की टीम का हिस्सा नहीं हैं।
तमीम पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे
बांग्लादेश बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने क्रिकबज को बताया कि बोर्ड दूसरे टेस्ट के लिए तमीम की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा, "हमारे फिजियो ने कहा कि वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएगा। लेकिन हम दूसरे टेस्ट के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए हमने पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की है।" बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है।
बांग्लादेश बनाम भारत पहला टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू होगा
दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से ढाका में होना है। एकदिवसीय श्रृंखला में बांग्लादेश ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दीपक चाहर नहीं होंगे। बांग्लादेश ये मैच जीतकर टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप करना चाहेगा।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव। मोहम्मद शमी और रोहित का चोट के कारण टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। उनकी जगह अभी टीम में किसी खिलाड़ी को नहीं जोड़ा गया है।