भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम घोषित, शाकिब की हुई वापसी
आगामी 04 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। तमीम इकबाल की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय टीम में स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। वहीं अब तक छह वनडे खेल चुके यासिर अली और सिर्फ एक वनडे खेलने वाले इबादत हुसैन को भी टीम में चुना गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
बांग्लादेश ने जुलाई-अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें शाकिब व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं थे। वहीं 26 वर्षीय यासिर का लिस्ट-A क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है, जिसके चलते उन्हें टीम में मौका मिला है। यासिर आखिरी बार मार्च 2022 में बांग्लादेश से कोई वनडे खेले थे। तेज गेंदबाज इबादत ने जिम्बाब्वे दौरे पर अपना वनडे डेब्यू किया था। उन पर भरोसा बरकरार रखा है।
इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर
ऑलराउंडर मोसादेक हुसैन के अलावा तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम और बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में नाकाम रहे हैं। BCB के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने इस बारे में कहा, "हमने मोसादेक को वनडे के लिए जिम्बाब्वे दौरे में शामिल किया था क्योंकि तब हमारे पास शाकिब उपलब्ध नहीं थे। जैसे ही शाकिब की वापसी हुई है तो हमें 50 ओवर के प्रारूप से उन्हें बाहर रखना पड़ा।"
वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन, नसुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो और नुरुल हसन सोहन।
04 दिसंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज
बांग्लादेश और भारत के बीच 4 दिसंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। वहीं अगले वनडे 7 दिसंबर और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे। सीरीज के शुरुआती दो वनडे मैच ढाका में खेले जाने हैं जबकि आखिरी वनडे चटगांव में खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 14-18 दिसंबर (चटगांव) और दूसरा मैच 22-26 दिसंबर (ढाका) में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए अभी बांग्लादेश की टीम घोषित होना बाकी है।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टीमें
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर) , शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन। टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अहमद, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।