Page Loader
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान: आखिरी टी-20 के लिए बांग्लादेश की टीम में हुए दो बदलाव
बाबर आजम और महमुदुल्लाह

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान: आखिरी टी-20 के लिए बांग्लादेश की टीम में हुए दो बदलाव

लेखन Neeraj Pandey
Nov 21, 2021
11:28 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान के खिलाफ चल रही वर्तमान टी-20 सीरीज के आखिरी मैच के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज परवेज होसैन और तेज गेंदबाज कमरुल इस्लाम रब्बी को टीम में बुलाया गया है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाना है। वर्तमान समय में पाकिस्तानी टीम 2-0 से अपने नाम कर चुकी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

सैफ हसन

टेस्ट की तैयारी के लिए वापस भेजे गए सैफ हसन

पहली बार टी-20 टीम में शामिल किए गए सैफ हसन को वापस टेस्ट की तैयारियों के लिए भेज दिया गया है। टी-20 सीरीज के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है। टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के लिए संभावित खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिया है और अब सैफ भी उसका हिस्सा होंगे। ये ट्रेनिंग बल्लेबाजी सलाहकार एश्वेल प्रिंस की देखरेख में चल रही है।

मुस्तफिजुर रहमान

मुस्तफिजुर की फिटनेस है चिंता का विषय

तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम चोटिल हैं और उनकी फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट फिलहाल चिंतित है। BCB ने अपने बयान में कहा, "दूसरे ओवर में गेंदबाजी के दौरान मुस्तफिजुर को बगल में दर्द महसूस हुआ था। कल फिर से उनका परीक्षण किया जाएगा और पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि क्या वह अंतिम टी-20 मैच के लिए पूरी तरह से फिट हैं अथवा नहीं।"

मुशफिकुर रहीम

रहीम को किया गया था टीम से बाहर

टी-20 सीरीज के लिए टीम घोषित होते समय बताया गया था कि मुशफिकुर रहीम को आराम दिया गया है, लेकिन सीनियर बल्लेबाज ने इसके विपरीत बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "मुझसे पूछा गया कि क्या मैं उपलब्ध था, जिस पर मैंने कहा कि बेशक मैं उपलब्ध हूं। लेकिन मुझे बताया गया कि चयन समिति, टीम प्रबंधन, मुख्य कोच और टीम निदेशक ने मुझे टीम से बाहर करने का सामूहिक निर्णय लिया है।"

अहम खिलाड़ी

शाकिब समेत ये खिलाड़ी नहीं हैं सीरीज का हिस्सा

सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोट के कारण पहले से ही इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसके अलावा तमीम इकबाल भी अपनी अंगूठे की चोट से उबर नहीं सके हैं और सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे। रुबेल हुसैन और सौम्य सरकार को इस टीम में जगह नहीं दी गई थी। सौम्य ने टी-20 विश्व कप में एक मैच खेला था, लेकिन रुबेल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।