
तीसरा वनडे जीतकर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बीती रात वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने मेजबान टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।
तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन (73) की बदौलत 178 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने लिटन दास (50) की बदौलत मैच जीत लिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह बांग्लादेश ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 16 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। केसी कार्टी (33) और पूरन (73) ने पारी को संभालने का काम किया। हालांकि, फिर भी पूरी टीम 178 के स्कोर पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए तईजुल इस्लाम ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए।
स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश को भी शुरुआती झटका लगा था। हालांकि, लिटन (50) और नुरुल हसन (32*) ने बांग्लादेश को जीत दिलाई।
क्लीन स्वीप
तीसरी बार बांग्लादेश ने किया वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप
बांग्लादेश ने तीसरी बार वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। 2020-21 में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश का दौरा किया था और वहां भी उन्हें 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था।
पिछली पांच वनडे सीरीज में लगातार बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया है। 2018 से ही वेस्टइंडीज किसी वनडे सीरीज में बांग्लादेश को नहीं हरा पाया है। बांग्लादेश ने तीन में से दो बार वेस्टइंडीज को उनके ही घर में क्लीन स्वीप किया है।
तईजुल इस्लाम
तईजुल ने किया अपना बेस्ट प्रदर्शन
इस सीरीज का पहला मैच खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर तईजुल ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवरों में 28 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने दो मेडन ओवर फेंके थे। यह वनडे क्रिकेट में तईजुल का बेस्ट प्रदर्शन हो गया है।
30 साल के तईजुल ने अब तक बांग्लादेश के लिए 10 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 21.47 की औसत से 17 विकेट हासिल किए हैं।
निकोलस पूरन
पूरन ने लगाया नौवां अर्धशतक
पूरन ने मुश्किल परिस्थिति में शानदार पारी खेली और 109 गेंदों में 73 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए थे। यह उनके वनडे करियर का नौवां अर्धशतक है।
वेस्टइंडीज के लिए 46 वनडे खेल चुके पूरन के नाम लगभग 35 की औसत के साथ 1,293 रन हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है। उन्होंने रनों के मामले में जॉनसन चार्ल्स (1,283) को पीछे छोड़ दिया है।